MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 17 नवंबर को यहां वोटिंग है. वोटिंग से पहले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं इंदौर (Indore) विधानसभा एक की सीट मध्य प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है, जहां कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव लड़ने के लिए उतारा है. वहीं रविवार (29 अक्टूबर) को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर दौरे पर आ रहे हैं. 


दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए उतारा है, जहां इस बार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई नाम इसमें शामिल हैं. इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प है, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ेंगे. रविवार शाम को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर दौरे पर आ रहे हैं.


विजन डॉक्यूमेंट को भी जारी करेंगे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ वह यहां की विधानसभा एक सीट के विजन डॉक्यूमेंट को भी जारी करेंगे. इसके अलावा वे महावीर बाग स्थित हंसदास मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह पांच बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 5: 45 पर हंसदास मठ पहुंचेंगे. शाम 7 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 7:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


अमित शाह आज रहेंगे उज्जैन
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह इंदौर आकार उज्जैन के लिए रवाना होंगे. रविवार शाम को उज्जैन में 6:00 बजे अमित शाह एक सभा को संबोधित करने वाले हैं. दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों के आवागमन को लेकर इंदौर में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज़ से मजबूत इंतजाम किए हैं. एयरपोर्ट से उज्जैन और ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात की गई है.


बता दें की मध्य प्रदेश के चुनाव में इस बार जो सीटें प्रमुख हैं, उनमें इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक भी प्रमुख सीट है. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को यह सीट जीतने के लिए उतारा है. अभी यहां पर कांग्रेस के संजय शुक्ला विधायक हैं.


MP Election 2023: कयास खत्म! ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, गुना और विदिशा से बीजेपी ने इनको दिया टिकट