MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी चंद महीने शेष हैं, तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ, बावजूद मध्यप्रदेश की विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. 21 अगस्त से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी. 25 अगस्त को ही डाले गए वोटों की गणना भी होगी.

बता दें कि देश में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है. विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक द्वारा अपनी घोषणा अनुरूप अपनी विधानसभा में वोटिंग कराई जा रही है. विधायक संजय पाठक ने घोषणा की थी कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग कराएंगे. 50 प्रतिशत तक जनता उन्हें चुनाव लड़ने का कहेगी तो वे ही चुनाव लड़ेंगे, यदि उन्हें 49 प्रतिशत वोट भी मिले तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसी तारतम्य में वोटिंग कराई जा रही हैं.

25 अगस्त को होगी गणना
मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक संजय पाठक द्वारा 21 अगस्त से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कराई गई है. यह प्रक्रिया 25 अगस्त तक जारी रहेगी. इसके तहत विजयराघवगढ़ विधानसभा के 280 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग कराई जा रही है. 25 अगस्त को वोटों की गणना होगी, इसमें जनता जो भी फैसला करेगी वह विधायक संजय पाठक मान्य करेंगे.

मतदान पर्ची में यह सवाल
सोमवार (21 अगस्त) को मतपेटियों को सील लगाकर बंद किया गया और लिस्ट के हिसाब से मतपत्र लेकर वोटिंग टीम रवाना हुई. वोटिंग की जवाबदारी विधानसभा के बाहर के जोन सेक्टर प्रभारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है. इसके बाद मतदाताओं को पर्चियां बांटी गई. इन पर्चियों में लिखा है कि क्या संजय पाठक को प्रधान सेवक बनाना चाहते है? प्रश्न के दो विकल्प भी दिए है हां और न. वोटर इनमें अपनी पसंद पर निशान लगा सकेंगे.

जनता का फैसला सर्वमान्य
विधायक पाठक का कहना है कि उन्हें जनता का फैसला सर्वमान्य रहेगा. पिछले 20 सालों से मैंने जनता की सेवा की है, अब जनता ही तय करें कि मैं चुनाव लड़े या नहीं. अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. विधायक पाठक कहना है कि पद महत्वपूर्ण नहीं है, पार्टी आलाकमान जिसको चाहे टिकट दें, मुझे स्वीकार है. जनता ही मेरे भाग्य का फैसला तय करेगी.