Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज दस दिन से भी कम समय बाकी है, ऐसे में प्रदेश की सियासत दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. अभी तक तो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार-प्रसार करते हुए उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. वहीं अब प्रत्याशियों की पत्नी, बहन, बेटी-बेटे सहित कई अन्य रिश्तेदारों ने भी चुनावी मोर्चा संभाल लिया है. कुछ ऐसा ही नजारा प्रदेश की दो सबसे हाईप्रोफाइल सीट बुधनी और छिंदवाड़ा में देखने को मिल रहा है.
बुधनी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिवायती सीट मानी जाती है. यहां से बीजेपी ने उन्हें इस बार चुनावी मैदान में उतार है. सीएम शिवराज की पत्नी पूरे क्षेत्र में घूमकर लगातार उनके लिए वोट मांग रही हैं. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है. कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ भी अपने ससुर के लिए लगातार प्रचार-प्रसार कर उनके पक्ष में वोट मांग रही हैं. दोनों ही महिलाएं ने लग्जरी लाइफ स्टाइल छोड़ अब विधानसभा क्षेत्र की गलियों और सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं.
साधना सिंह सीएम के क्षेत्र में कर रही हैं जनसंपर्क
ये दोनों ही महिलाएं क्षेत्र के लोगों से मिल रही हैं, साथ ही वहां की महिलाओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रही हैं. साधना सिंह चौहान पति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की बात करते हुए लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ, ससुर के कार्यकाल में किए गए कार्यों का हवाला देकर अधिक से अधिक वोट से जिताकर शानदार तोहफा देने की बात मतदाताओं से कह रही हैं.
'हर उस बूथ से जिताओ जहां से कमलनाथ हारे थे'
पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी है. कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश की चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी होने की वजह से वे छिंदवाड़ा सीट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में यह जिम्मेदारी उनकी बहु प्रिया नाथ उठा रही हैं. प्रिया नाथ विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रही हैं. प्रिया नाथ ने उम्रनाला में प्रचार-प्रसार के दौरान महिलाओं से कहा, ''पिछली जो भी बातें हैं, उन बातों को हम भूलकर इस बार 17 तारीख को अधिक से अधिक वोटों से कमलनाथ जिताएं. उम्रनाला के हर उस बूथ से जिताओ जहां से वो हारे हैं, और वह व्यक्ति जिसने अपने जीवन के 42 साल आप लोगों के लिए समर्पित कर दिए हैं, उन्हें ये यह खूबसूरत तोहफा भेंट करें.''
मतदाताओं से प्रिया नाथ ने क्या कहा?
प्रिया नाथ ने अपने संबोधन में महिला-पुरुष मतादाओं की संख्या का जिक्र करते हुए कहा, ''हमारे जिले में महिला मतदाता, पुरुष मतदाताओं के बराबर हैं. माता-बहनों अगर हमारी महिला शक्ति संगठित हो जाए, तो फिर परस्थितियां कितनी भी विपरीत हो, हम महिला संगठित होकर दिशा, दशा और सरकार तीनों ही बदल देंगे. जैसे घर और समाज आप लोगों के बगैर नहीं बनता, उसी तरह यह सरकार भी आप लोगों के बगैर नहीं बन सकता.'' उन्होंने कहा कि इस बार जब परिणाम आए और मैं कमलनाथ और नकुलनाथ के पास जाऊं. तो मैं ये कह सकूं कि ये उम्रनाला की महिला शक्ति का परिणाम है.
साधना सिंह चौहान ने की ये अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान भी सीएम हाऊस की लग्जरी लाईफ छोड़ पति के लिए प्रचार प्रसार करने में जुटी हुईं हैं. साधना सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के आदिवासी गांवों में पहुंची. यहां उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज हमेशा से ग्रामीणों के बीच रहे हैं. सीएम रहते हुए उन्होंने हर वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है. बहनों के लिए लाडली बहना और बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की. उन्होंने कहा कि आदिवासी गांव में विकास के बहुत काम हुए हैं. कांग्रेस की 70 साल की सरकार जो नहीं कर सकी, वह बीजेपी ने पिछले 17 सालों में कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मिठाइयों और उपहार पर नजर रख रहा उज्जैन प्रशासन, जानें क्या है वजह?