SP in MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल 2023 के अंतिम महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर, दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) पूरे जोरशोर जुटी हुई है. वहीं प्रदेश की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अन्य राजनीतिक दल भी ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. इसके लिए अप्रैल महीने में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं.
समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल के मुताबिक, सपा अप्रैल महीने से प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद करने जा रही है. रामायण सिंह पटेल के मुताबिक समाज वादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. 14 अप्रैल को अखिलेश महू से चुनावी शंखनाद करेंगे. के अनुसार समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
एमपी में सपा से एक विधायक, वह भी हो गए निष्कासित
बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी. 230 विधायकों में से यहां सपा के एक विधायक राजेश शुक्ला ने जीत दर्ज की थी, लेकिन राजेश शुक्ला द्वारा राज्यसभा चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को मतदान किए जाने पर पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. फिलहाल मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी का एक भी विधायक नहीं है.
सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- सपा प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश में आने वाले 2023 विधानसभा चुनावों को लेकर सपा चुनावी मैदान में फिर से ताल ठोकती नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को लेकर कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों में सपा पूरे दमखम के साथ के चुनाव रण में मुकाबला करेगी. उन्होंने कहा पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.
यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Prices Today: राजस्थान और एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां जानें पूरा अपडेट