MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव का समय जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है, वैसै-वैसे सियास दलों ने उम्मीदावारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. सपा की ओर से जो दूसरी सूची जारी की गई है, उसमें सीधी (Sidhi) जिले की सीटों के लिए उमीदवारों के नाम का एलान किया गया है.
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने सीधी जिले की धोहनी विधानसभा सीट से विश्वनाथ सिंह मरकाम और चितरंगी विधानसभा सीट से श्रवण कुमार गोंड को पार्टी का उमीदवार बनाया है. सीधी जिले की इन दोनों सीटों से ये दोनों उमीदवार सपा के टिकट पर ताल ठोकेंगे. उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले सपा ने चार उमीदवारों के नाम का एलान किया था. सपा ने निवाड़ी सीट से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल, भांडेर (एसटी) से आरडी राहुल और मेहगांव से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने नहीं जारी की है कोई सूची
बता दें मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीएसपी सात और बीजेपी 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी करने के मामले में सबसे पीछे दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने अभी तक किसी भी उमीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस सितंबर महीने में अपने उमीदवारों के नाम का एलान करेगी. गौरतलब है कि कि मध्य प्रदेश में अगले तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव के होने हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. बता दें मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटे हैं.