MP Election: मैं शिवराज नहीं....सामाजिक क्रांति, कांग्रेस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगाए ये आरोप
MP Politics: खंडवा में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने दावा कि वे आम लोगों की जिंदगी संवारने के लिए 18 घंटे काम करते हैं. उन्होंने लाडली बहना को लेकर कहा कि जल्द ही इसकी राशि बढ़ाई जायेगी.
MP Election 2023 News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार (22 सितंबर) को सीएम शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले के हरसूद पहुंचे, जहां वह तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से तेंदूपत्ता तोड़ने वाली आदिवासी महिलाओं को मंच से चप्पल पहनाई. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं शिवराज नहीं हूं. मैं सामाजिक क्रांति हूं, जनता की जिंदगी बदलने के लिए सामाजिक क्रांति.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ने वो काम किया है, जो कांग्रेस ने कभी नहीं किया है. शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को फिर से तोहफा देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अभी बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जा रहे हैं, जल्द ही ये राशि बढ़ाने वाला हूं. बहनों के चेहरे पर खुशी आ जाए तो मेरा जीवन भी सफल हो जाता है. सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत बहनों को पैसा देकर, हमने उनको उनका सम्मान दिया है.
बेघर लोगों के सीएम शिवराज ने क्या कहा?
सीएम शिवराज सिंह ने दावा किया कि वह 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं, जिससे आम लोगों को जिंदगी संवर जाए. उन्होंने कहा कि भाई-बहन का पवित्र रिश्ता और जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा. खंडवा की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये जिला अद्भुत है. ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा लगी है. आपके क्षेत्र के विधायक और वन मंत्री विजय शाह दिन रात क्षेत्र के विकास की फिक्र करते हैं. विजय शाह गांव में भूमिहीन को पट्टा देकर उनका मकान बनाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके नाम छूट गये हैं, वह लोग चिंता ना करें.
'रसोई गैस और बिजली बिल में दिया राहत'
बेघर लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवाज योजना शुरू करने का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ढाई एकड़ सिंचित औस पांच एकड़ असिंचित जमीन वालों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने अन्य योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि रसोई गैस और बिजली का बिल में राहत दे रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से दावा किया जो सौगात है और ये जो काम बीजेपी की सरकार कर ही है, वह काम कभी कांग्रेस ने नहीं किये थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ना अच्छी सड़क दी है और न ही बिजली और पानी दिया.
ये भी पढ़ें: Ujjain News: उज्जैन में रोजगार दिवस समारोह में पहुंचे सीएम शिवराज, नौकरियों को लेकर किया बड़ा दावा