MP Kisan Kalyan Amount Increased: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) से पहले शिवराज सरकार लगातार घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में शिवराज सरकार ने प्रदेश के किसानों को एक नया तोहफा दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अगुवाई वाली मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Government) ने किसानों के कल्याण (Kisan Kalyan) के लिए दी जानी वाली राशि को 4000 रुपये से बढ़ाकर 6000 कर दिया है. 


शुक्रवार (11 अगस्त) को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई. इसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण के लिए दी जाने वाली राशि को 4000 से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दिया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी किसान कल्याण के लिए 6000 रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि शिवराज सरकार भी 6000 का अंशदान देगी. जिसके बाद अब मध्य प्रदेश के किसानों को 12 हजार रुपये की किसान कल्याण राशि मिलने वाली है. 


बहनों की तरह भाईयों को भी सहायता- नरोत्तम मिश्रा


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी योजनाओं की तारीफ करते हुए  बताया कि जिस प्रकार से लाडली बहनों को 12 हजार की आर्थिक मदद सरकार की ओर से की जा रही है, उसी तरह अब भाइयों के लिए भी 12 हजार की आर्थिक मदद होगी. उन्होंने इस योजना को किसान के लिए सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना बताया है.


कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर तंज


कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक सरकार को किसान, बेरोजगार, बहन सब की चुनावी साल में याद आ रही है. चुनाव के दो महीने बचे हैं, ऐसी स्थिति में सरकार नोट के बदले वोट लेने की योजना बना रही है. मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सरकार के चुनावी वादों से अच्छी तरह वाकिफ है. यही वजह है कि इस बार सरकार बदलने वाली है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने पर किसानों का दो-दो लाख रुपए का खर्च माफ किया जाएगा. 


किसान परिवार को शिवराज सरकार की सौगात


चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. प्रदेश सरकार ने एक तरफ जहां किसानों को कल्याण राशि के जरिये आर्थिक मदद दे रही है, तो दूसरी तरफ लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दे रही है. इसी तहर ऐसे किसान परिवार जिनके घर दो लाडली बहनें हैं, उन्हें सरकार की तरफ से 36 हजार अलग-अलग योजनाओं के तहत दिये जायेंगे.


ये भी पढ़ें: MP News: इछावर में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी के घर से 10 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार