MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है. उन्होंने सभी तरह के सर्वे को झुठलाते हुए कहा कि सबसे बड़ा सर्वे शिवराज सिंह चौहान है. हालांकि, इसके बाद उन्होंने सर्वे से जुड़े सवाल टाल दिए. बता दें कि एबीपी और सी वोटर का सर्वे ने इन दिनों मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, आज नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा तहसील पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले अपनी 'लाडली बहनों' से मुलाकात की. उसके बाद वे गुरु पूर्णिमा पर स्वामी षणमुखानंद जी महाराज के दर्शन कर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान पत्रकारों ने सवाल किया कि जो सर्वे आ रहे हैं, उसमें बीजेपी को पीछे बता रहे हैं. इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सबसे बड़ा सर्वे शिवराज सिंह चौहान है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है."
37 फीसदी लोगों की पसंद सीएम शिवराज
बता दें कि पिछले दिनों एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के ओपिनियन पोल में सीटों के लिहाज से मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस से पिछड़ती नजर आ रही थी. हालांकि, नेतृत्व के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार कमलनाथ से बाजी मारते दिखे. सर्वे में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है तो 37 फीसदी लोगों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया. साथ ही उनसे एक प्रतिशत कम यानी 36 फीसदी लोगों ने कमलनाथ को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया. वहीं,12 फीसदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी सीएम पद के लिए अपनी पहली पसंद के रूप में लिया. केवल एक फीसदी लोग ही दिग्विजय सिंह सीएम चाहते हैं.
क्या है जनता की पसंद?
इसी तरह सर्वे में जनता से एक अन्य सवाल था कि मध्य प्रदेश में किस राजनीतिक पार्टी को सत्ता हासिल होगी? जनता की ओर से इसका जो जवाब मिला वो सूबे की राजनीति में असमंजस की स्थिति पैदा कर सकता है. यहां बीजेपी और कांग्रेस को पसंद करने वाले लोगों की संख्या एक समान थी. 44 फीसदी लोगों ने बीजेपी को अपनी पसंद बताया तो 44 प्रतिशत लोगों ने ही यह राय रखी कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सरकार बनानी चाहिए. इसके अलावा 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इन दोनों दलों से हटकर किसी तीसरी पार्टी की सरकार बननी चाहिए. वहीं, 2 प्रतिशत लोगों ने बसपा को अपनी पसंद बताया.
सर्वे में सीटों के लिहाज से कांग्रेस आगे
सर्वे में सीटों के लिहाज से आए आंकड़ों में कांग्रेस मामूली बढ़त बनाती दिखी. जनता से सवाल किया गया कि किस दल को राज्य में कितनी सीटें मिल सकती है? जनता की राय में एमपी की कुल 230 सीटों में से कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस को 108-120 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 106-118 सीटें मिलने का अनुमान हैं. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वे का लब्बोलुआब यह है कि फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
MP News: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत पर दिग्विजय सिंह बोले- 'ना केवल डकैती की बल्कि...'