Shivraj Singh Chouhan in Sehore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने गृह जिले सीहोर की चारों विधानसभाओं के लिए चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुदनी विधानसभा दौरा है. यहां सीएम कार्यकर्ता, पदाधिकारियों का जीत का मंत्र देंगे. वहीं, अपनी विधानसभा के लिए 150 करोड़ से ज्यादा की सौगात भी देंगे. बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनावों के दौरान बुदनी नहीं आते हैं, वे कार्यकर्ताओं के भरोसे ही यह क्षेत्र छोड़ देते हैं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 मई को 11.25 पर भोपाल से प्रस्थान कर 11.50 बजे जैत पहुंचेंगे. यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12.10 बजे जैत से प्रस्थान कर 12.20 बजे नांदनेर पहुंचेंगे. यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1.50 बजे वे नांदनेर से प्रस्थान कर 2.00 बजे जोनतला पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री चौहान स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 3.00 बजे मुख्यमंत्री चौहान जोनतला से प्रस्थान कर 3.10 बजे सियागहन पहुंचेंगे. सियागहन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 3.45 बजे रायसेन के लिए प्रस्थान करेंगे और आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


168 करोड़ की सौगात
बुधनी विकासखंड के ग्राम जोनतलाए नांदनेर, सियागहन एवं जैत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है. नांदनेर और जोनतला में आयोजित कार्यक्रम में 168 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा. नांदनेर में 127 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 7 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा. नांदनेर में 121 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से ग्राम बकतरा भारकच्छ मार्ग से देहरी, बम्होरी, सोमलवाडा, नानभेट, नादनेर, खेरी, सिलगना, जोनतला, जैत, सरदारनगर, हथनोरा, सुडानिया बनेटा से शाहगंज मार्ग बनवाएंगे. वहीं, एक करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से देहरी चौराहे से देहरी ग्राम मार्ग, एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से नांदनेर से नारायणपुर एप्रोच रोड, 72 लाख रुपये की लागत से नांदनेर माता मंदिर से ठीकरी बनवाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: MP Elections: क्या MP में भी बजरंग दल को बैन करेगी कांग्रेस? कमलनाथ बोले- 'इसमें नया क्या है...'