MP Election 2023: शिवराज ने कहा- बीजेपी में एक व्यक्ति दो पद नहीं चलेगा, टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं को ऐसे मनाया
MP Election 2023 News: शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झाबुआ में साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वालों को पार्टी जिलाध्यक्ष का पद छोड़ना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलवाया.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को झाबुआ में साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वालों को पार्टी जिलाध्यक्ष का पद छोड़ना होगा. झाबुआ सीट से पार्टी ने बीजेपी (BJP) जिला अध्यक्ष भानू भूरिया को टिकट दिया है. मुख्यमंत्री बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में भानू भूरिया को पास में खड़ा किया और बोले- देखो भैया, दो-दो पद नहीं चलेंगे. उन्होंने टिकट का विरोध करने वालों को भी मंच पर जगह दी. सभी से हाथ ऊंचे करवाकर जीत का संकल्प दिलवाया.
क्या कहा सीएम शिवराज ने
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद संभावना है कि भानू जिलाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे. जिस तरह से उन्होंने भानू के लिए कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत लगाने और वोट दिलाने की बात कही, उससे ये भी साफ हो गया कि केंद्रीय चुनाव समिति घोषित प्रत्याशी के नाम में बदलाव नहीं करेगी. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव सिर्फ भानू नहीं लड़ रहे, हम सब लड़ रहे हैं. दरअसल, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भानू के टिकट का विरोध किया था. सीएम ने हेलिकॉप्टर से उतरते ही पूछा, शांतिलाल कहां हैं? उन्हें बुलाकर गले में हाथ डाला. तब भानू भी साथ थे. बाद में शांतिलाल भी कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर दिखाई दिए.
पूर्व विधायक ने किया था टिकट देने का विरोध
बीजेपी ने इसी महीने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद विरोध के स्वर तेज हो गए थे. पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भानु भूरिया को टिकट दिए जाने का विरोध किया था. उन्होंने अपनी पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि भानु भूरिया को इतनी जल्दी में टिकट क्यों दिया गया, इसका जवाब पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृ्त्व को देना होगा. उन्होंने कहा था कि वो भोपाल जाकर भी अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
ये भी पढ़ें