Shivraj Singh Chouhan Targets Digvijaya Singh Kamal Nath: विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े मध्य प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. जहां टिकट बंट गए हैं, वहां नाराज और नाखुश नेता कहीं दबी तो कहीं खुली जुबां में विरोध के बिगुल बजा रहे हैं. वहीं जहां टिकट नहीं बंटे हैं, उन सीटों पर अभी भी नेता-जनता टकटकी लगाए पार्टी नेतृत्व की तरफ देख रहे हैं. इस चुनावी टेंशन के बीच पार्टी नेतृत्व के दिग्गज विरोधी दल के मजे लेने से नहीं चूक रहे हैं. 


कांग्रेस के कमलनाथ लगातार बीजेपी के शिवराज के खिलाफ ट्विटर वार छेड़े हुए हैं तो वहीं रविवार की सुबह मुख्यमंत्री ने भी ट्विटर के मैदान पर ही तंज का कार्टूनी बाण दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को निशाना बना कर दे मारा. इस ट्वीट में शिवराज ने जो कार्टून शेयर किया है, उसमें कांग्रेस पार्टी के दिग्गज दिग्विजय और कमलनाथ टिकट बंटवारे को लेकर गुत्थम-गुत्थी में उलझे हुए हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में टिकटों को पर्चे हैं और कैप्शन में शिवराज का तंज.




शिवराज सिंह चौहान ने कार्टून की कसर को कैप्शन में पूरा करते हुए लिखा है कि इसबार मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस नहीं बल्कि दिग्विजय और कमलनाथ लड़ रहे हैं. आगे शिवराज बताते हैं कि कांग्रेस के इन दोनों दिग्गजों में मेरी टिकट-मेरी टिकट की होड़ लगी है और इसी होड़ को लेकर कांग्रेसी कहीं एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं तो कहीं पुतलों को फूंक रहे हैं.   


कांग्रेस ने एक तो बीजेपी ने दो सीटों पर नहीं खोले पत्ते


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सेज तैयार है. नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और लगभग-लगभग दोनों ही प्रमुख दलों- कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस का एक सीट पर तो बीजेपी का दो सीट पर चेहरा सामने नहीं आया है. हालांकि टिकट बंटवारे के बाद बवाल दोनों खेमों में मचा है. कहीं टिकट न मिलने से बागी होने वाले नेताओं ने दूसरे दल का दामन थाम लिया है तो कहीं अलग दल बनाकर तीसरे मोर्चे की ताल भी कुछ नेताओं ने ठोकी है. सूबे में वोटिंग 17 नवंबर होगी और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: दूसरी लिस्ट के बाद उठने लगे विरोध के स्वर, दिग्विजय-कमलनाथ के बंगले के बाहर हंगामा, ये है बड़ी वजह