MP Elections 2023: बीजेपी विधायकों की बैठक से दो दिन पहले शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘सभी को राम-राम...’
MP Elections: मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख वी डी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी की भारी जीत के बाद विधायक और शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
![MP Elections 2023: बीजेपी विधायकों की बैठक से दो दिन पहले शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘सभी को राम-राम...’ MP assembly Elections 2023 Two days before meeting of BJP MLAs Shivraj Singh Chouhan tweeted Ram-Ram to all MP Elections 2023: बीजेपी विधायकों की बैठक से दो दिन पहले शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘सभी को राम-राम...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/ebf3f0be77bcf76b574e70d16b89985a1702142282975340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Politics: नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक से दो दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को एक्स पर संदेश 'सभी को राम राम' पोस्ट किया. इस पोस्ट में चौहान हाथ जोड़कर तस्वीर में दिखाई देने के बाद अटकलें तेज हो गईं क्योंकि ‘राम राम’ का इस्तेमाल अभिवादन के साथ साथ विदाई संदेश दोनों के रूप में किया जाता है.
लेकिन राज्य बीजेपी प्रमुख वी डी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी की भारी जीत के बाद विधायक और शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. शर्मा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि तीनों (केंद्रीय) पर्यवेक्षक सोमवार सुबह यहां पहुंचेंगे. विधायक अपना नेता चुनने के लिए शाम 4 बजे बैठक करेंगे. विधायकों को निमंत्रण भेज दिया गया है. पार्टी की प्रक्रिया का पालन कर निर्णय लिया जायेगा.
चौहान के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''यह (भगवान) राम का देश है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. हम सुबह एक-दूसरे का स्वागत 'राम, राम' कहकर करते हैं. दिन की शुरुआत राम के नाम से करना हमारी संस्कृति है.”
उन्होंने कहा कि बीजेपी एक कैडर आधारित संगठन है और पार्टी कार्यकर्ता नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करेंगे और उसका सम्मान करेंगे. शर्मा ने कहा, 'हमारा नेतृत्व...प्रधानमंत्री, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेंगे. हमारा नेतृत्व जो निर्णय लेगा, उसका कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया जाएगा.' एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''विधायक अपना नेता तय करेंगे. बीजेपी ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: मेवाड़-वागड़ ने दिए 4 सीएम और बीजेपी सरकार में 7 से ज्यादा मंत्री, इस बार भी...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)