MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर उज्जैन (Ujjain) संभाग की सभी 29 विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में दावेदारों ने नामांकन किए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन शामिल हैं. पूरे संभाग की विधानसभा सीटों पर 53 नामांकन रिजेक्ट हुए हैं. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है.
इसके अलावा दूसरे राजनीतिक दल भी त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद के चलते पूरी ताकत लगा रहे हैं. ऐसे में नामांकन भरने के बाद अब थोड़ी तस्वीर साफ हो गई है. दो नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. इसके बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. उज्जैन संभाग की सभी 29 विधानसभा सीटों पर दावेदारों ने नामांकन भरने में भी काफी रुचि दिखाई. देवास जिले की बागली विधानसभा सीट से सबसे कम 7 नामांकन भरे गए, जबकि उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से सबसे ज्यादा 24 नामांकन भरे गए हैं. गौरतलब है कि यहां पर कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला है.
इन सीटों पर हुए सभी नामांकन स्वीकृत
उज्जैन संभाग की कई ऐसी विधानसभा सीट हैं, जहां पर प्रत्याशियों के सभी नामांकन स्वीकृत हुए हैं. तराना विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे सभी स्वीकृत हो गए. इसी तरह उज्जैन दक्षिण से सभी 12, हाटपिपलिया से 11 नामांकन भरे गए थे और सभी स्वीकृत हो गए हैं. इसी प्रकार गरोठ सीट से 13 नामांकन आए थे और सभी स्वीकृत हो गए हैं. वहीं मंदसौर से 12, नागदा से 16, खातेगांव से 13, बागली से 7 नामांकन भरे गए थे और सभी स्वीकृत हो गए हैं.
इन सीटों पर नामांकन हुए रिजेक्ट
उज्जैन संभाग की आगर विधानसभा सीट से 15 नामांकन भरे गए थे. इनमें से 14 स्वीकृत हो गए जबकि एक को रिजेक्ट कर दिया गया. यह अस्वीकृत नामांकन लालजी राम ने बीजेपी से भरा था. इसी तरह बड़नगर विधानसभा सीट पर 24 नामांकन आए, जिनमें से 14 स्वीकृत हो गए. जावरा से 15 में से 14 नामांकन स्वीकृत हो गए. कालापीपल में 11 में से 10, घटिया में 12 में से 10, देवास में 10 में से 9 नामांकन स्वीकृत हो गए हैं. इसी प्रकार जावेद में 23 में से 18, महिदपुर में 20 में से 18, मानसा में 22 में से 17, रतलाम शहर में 12 में से 11, रतलाम ग्रामीण में 9 में से 7, सैलाना में 14 में से 12, सुसनेर में 17 में से 13, शाजापुर में 21 में से 16, सोनकच्छ में 16 में से 14, उज्जैन उत्तर में 12 में से 11, नीमच में 17 में से 15, शुजालपुर और सुवासरा में 16 में से 13 नामांकन स्वीकृत हो गए हैं.