Madhya Pradesh Election 2023 News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर उज्जैन में आम सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा सीट के उन्हेल में आमसभा को संबोधित किया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का उज्जैन से गहरा लगाव रहा है. कांग्रेस में रहते हुए भी उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट पर चुनाव से इतर आमसभा को संबोधित करने लगातार आते रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. शुक्रवार (10 नवंबर) को वे उज्जैन के पिपलीनाका इलाके में आम सभा को संबोधित करेंगे. जब सिंधिया कांग्रेस में थे उस समय भी उज्जैन उत्तर में कई बार आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. दरअसल, उज्जैन से सिंधिया परिवार का पुराना नाता रहा है. उज्जैन में सिंधिया परिवार की करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति भी है. सिंधिया के बार-बार उज्जैन दौरे को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
कांग्रेस ने किया ये दावा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए भी अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में लगातार आमसभा करने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने यहां की सियासत को लेकर अलग रुख अख्तियार किया हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को यहां पर लंबे समय से जनता ने अपने मत देकर विधानसभा भेजा है, मगर बीजेपी अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई. इसलिए इस बार उज्जैन की जनता मन बना चुकी है.''
सिंधिया परिवा के नजदीक रही है उज्जैन उत्तर सीट
उज्जैन जिले की सात विधानसभा सीटों में से हमेशा से उज्जैन उत्तर सीट सिंधिया परिवार के काफी प्रिय और नजदीक रही है. यहां से राजेंद्र भारती तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि भारती अब सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. दरअसल, जब तक सिंधिया कांग्रेस में रहे, तब तक उन्होंने उज्जैन उत्तर सीट से अपने समर्थक नेता को प्रत्याशी बनवाया. उनके लिए आमसभा भी की. अब जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में हैं, तब भी वे उज्जैन में आम सभा को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में समीकरण बनाने की कोशिश करने में जुटे हैं.