MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक के सियासी भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है. दरअसल विधायक संजय पाठक ने 21 अगस्त से अपने स्वयं के लिए विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की शुरुआत की थी. 5 दिन चलने वाली इस वोटिंग में वोटों की गणना आज है. आज तय होगा कि संजय पाठक आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतरेंगे या नहीं. संजय पाठक के अनुसार यदि 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलेंगे पर ही वे चुनावी मैदान में उतरेंगे.
बता दें कि विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक द्वारा बीते दिनों घोषणा की थी वे अपनी विधानसभा में वोटिंग कराएंगे. उनकी घोषणा के बाद से ही 21 अगस्त से मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग कराई जा रही है. 5 दिन चलने वाली इस वोटिंग की आज गिनती है. विधायक संजय पाठक ने घोषणा की थी कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग कराएंगे. 50 प्रतिशत तक जनता उन्हें चुनाव लड़ने का कहेगी तो वे ही चुनाव लड़ेंगे, यदि उन्हें 49 प्रतिशत वोट भी मिले तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसी तारतम्य में वोटिंग कराई जा रही हैं.
280 मतदान केन्द्रों पर हुई वोटिंग
विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक संजय पाठक द्वारा 280 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग कराई है. इस वोटिंग प्रक्रिया के लिए बकायादा मतपेटियों को सील लगाकर बंद किया गया और लिस्ट के हिसाब से मतपत्र लेकर वोटिंग टीम रवाना की गई थी.
वोटिंग की जवाबदारी विधानसभा के बाहर के जोन सेक्टर प्रभारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं को सौंपी गई थी. इसके बाद मतदाताओं को पर्ची बांटी गई थी. इन पर्चियों में लिखा है कि क्या संजय पाठक को प्रधान सेवक बनाना चाहते है? प्रश्न के दो विकल्प भी दिए है हां और न. वोटर इनमें अपनी पसंद पर निशान लगाकर वोट करेंगे.
जनता का फैसला ही स्वीकार
मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक संजय पाठक ने बताया कि वे 20 सालों से राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करते आ रहे हैं. अब जनता ही तय करेगी कि वे चुनाव लड़े या नहीं. विधायक संजय पाठक ने बताया कि आज मतों की गणना है यदि 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. विधायक पाठक का कहना है कि पद महत्वपूर्ण नहीं है, पार्टी आलाकमान जिसको चाहे टिकट दें, मुझे स्वीकार है. जनता ही मेरे भाग्य का फैसला तय करेगी.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए 7 रथ तैयार, 22 दिन में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी रथ यात्रा