MP Elections 2023: कांग्रेस सांसद ने एमपी के लिए भी की 'गृह लक्ष्मी योजना' की मांग, दिग्विजय सिंह बोले- 'सरकार बनते ही हम...'
MP News: दिग्विजय सिंह ने भी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई 'गृह लक्ष्मी योजना' की तारीफ की. बता दें कर्नाटक सरकार ने चुनाव गारंटी के तहत घोषित 'गृह लक्ष्मी योजना' की शुरुआत की है.
MP Assembly Elections 2023: कर्नाटक (Karnataka) में मिली बंपर जीत का फार्मूला कांग्रेस (Congrees) जल्द होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में भी भुनाना चाहती है. तभी वो कर्नाटक के काम के बदले एमपी में दाम वसूलने की तैयारी में है. कांग्रेस के मध्य प्रदेश से आने वाले दो राज्यसभा सदस्यों के बयान इसी दिशा में संकेत दे रहे हैं. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) कह रहे हैं कि चुनाव जीतते ही कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने हर महीने प्रत्येक परिवार की गृहलक्ष्मी के खाते में 2000 रुपये सीधे डालना शुरू कर दिया. एमपी में भी कांग्रेस की सरकार बनते ही हम एक-एक वादा पूरा करेंगे.
इसी तरह राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने मांग की है कि चुनाव वाले राज्यों सहित सभी कांग्रेस शासित राज्यों में कर्नाटक की तर्ज पर 'गृह लक्ष्मी योजना' लागू की जानी चाहिए. विवेक तंखा ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा "चुनाव वाले राज्यों सहित सभी कांग्रेस शासित राज्यों को अपने यहां अभिनव और सार्थक 'गृह लक्ष्मी योजना' की घोषणा करनी चाहिए. मां के माध्यम से परिवार को सशक्त बनाएं."
दिग्विजय सिंह ने की 'गृह लक्ष्मी योजना' की तारीफ
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई 'गृह लक्ष्मी योजना' की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट पर लिखा "कांग्रेस और बीजेपी में यही फर्क है. हम वादा कर शासन में आ कर तत्काल निभाते हैं. भाजपा पूरे 5 साल जनता को लूटती है और आखिरी 3 महीने में लूट का पैसा बांटती है. यही तो एमपी में हो रहा है. चुनाव जीतते ही कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने हर महीने प्रत्येक परिवार की गृहलक्ष्मी के खाते में 2000 रुपये सीधे डालना शुरू कर दिया. एमपी में भी कांग्रेस की सरकार बनते ही हम एक एक वादा पूरा करेंगे."
कांग्रेस @INCIndia और @BJP4India में यही फ़र्क़ है। हम वादा कर शासन में आ कर तत्काल निभाते हैं। भाजपा पूरे ५ साल जनता को लूटती है और आख़िरी ३ महीने में लूट का पैसा बाँटती है। यही तो एमपी में हो रहा है। चुनाव जीतते ही कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने हर महीने प्रत्येक परिवार की… https://t.co/IsSvaOhVpK
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 31, 2023">
यहां बताते चले कि बुधवार (30 अगस्त) को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने चुनाव गारंटी के तहत घोषित 'गृह लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं के खाते में 2000 रुपये देने की शुरुआत कर दी. इस मौके पर बेंगलुरू में आयोजित में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिग्गज नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.
MP Rain Forecast: किसानों का इंतजार खत्म! मौसम विभाग ने झमाझम बारिश को लेकर जताई ये संभावना