MP Elections 2023: मतदाता सूची में नाम नहीं, 12 अगस्त से लगेंगे विशेष शिविर, जुड़ेंगे हजारों नए वोटर
MP Elections: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम जुड़वाएं.
![MP Elections 2023: मतदाता सूची में नाम नहीं, 12 अगस्त से लगेंगे विशेष शिविर, जुड़ेंगे हजारों नए वोटर MP Assembly Elections 2023 Work of revision of voter list, third day today, 72 thousand new voters will be added MP Elections 2023: मतदाता सूची में नाम नहीं, 12 अगस्त से लगेंगे विशेष शिविर, जुड़ेंगे हजारों नए वोटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/0428c5e9465aaf251986db13d933cc6a1690253249030359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Voter List 2023: 3भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर जिले में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और निरसन की कार्यवाही प्रारंभ हुए 3 दिन भी हो चुके हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूची का अवलोकन करें. मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम जुड़वाएं उन्होंने युवा मतदाताओं से भी विशेष आग्रह किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं. जिले में आगामी 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और निरसन की कार्यवाही चलेगी.
18 से 20 वर्ष आयु तक के युवा मतदाताओं से विशेष आग्रह
जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जायेगा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन कर लें.
अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो नाम जुड़वाने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें. उन्होंने 18 से 20 वर्ष आयु तक के युवा मतदाताओं से विशेष आग्रह किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं. जिले में 12 अगस्त, 13 अगस्त, 19 अगस्त और 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे. इस शिविर के दौरान घर-घर जाकर दावे-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा.
क्या कहते हैं आंकड़े ?
जिले में दो हजार 486 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर आवेदन लेने का कार्य करेंगे. जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. जिले में प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 26 लाख 4 हजार 871 मतदाता हैं. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 25 हजार 413 है. महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 79 हजार 368 तथा 90 अन्य मतदाता हैं.
युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए इस बार विशेष अभियान
युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए इस बार विशेष अभियान स्वीप चलाया जा रहा है. इसके तहत कॉलेजों में और अन्य जगहों पर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप की सूची, मतदान केन्द्रों की सूची और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध भी करायी गई.
इसे भी पढ़ें: Bhopal News: मध्य प्रदेश के इछावर विधानसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, भीम आर्मी पहुंची थाने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)