MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना के पहले बालाघाट में डाक मत पत्रों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है और प्रत्याशी डाक मत पत्रों की जानकारी लेने में जुट गए हैं. इसी क्रम में इंदौर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की.


बालाघाट में डाक मतपत्रों को लेकर मचा बवाल थमा भी नहीं कि अब बाकी जगहों पर कांग्रेस के प्रत्याशी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. डाकमत पत्रों को लेकर वे निर्वाचन अधिकारी से जानकारी जुटा रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर विधानसभा क्रमांक एक से विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला आज दोपहर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मतगणना से जुड़ी तमाम जानकारियों को लेकर जिम्मेदार अधिकारी से अपडेट लिया. इस दौरान शुक्ला के चेहरे पर चिंता के भाव अलग ही नजर आ रहे थे.


संजय शुक्ला को किस बात की आशंका


जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे संजय शुक्ला ने निर्वाचन अधिकारी ने मुलाकात की है और डाक मत पत्र की जानकारी ली. मीडिया से चर्चा करते हुए संजय शुक्ला ने अपनी जीत का दावा भी किया. वहीं उन्होनें कहा कि जनता का जो भी फैसला होगा मुझे स्वीकार होगा लेकिन उनके क्षेत्र में इस बार बीजेपी के लिए गुंड़ों ने प्रचार प्रसार किया.वहीं अब मतगणना स्थल पर भी बीजेपी समर्थक गुंडे ही बैठने वाले हैं ऐसे में उन्होंने काउंटिंग में गडबड़ी की पूरी आशंका है


शुक्ला के सामने कैलाश विजयवर्गीय ने लड़ा है चुनाव


यहां आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा क्रमांक एक में इस बार राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव लड़ा है और वे भाजपा के उम्मीदवार हैं. वहीं संजय शुक्ला इस सीट से मौजूदा उम्मीदवार है साथ ही वे कांग्रेस से विधायक भी हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार के विधानसभा चुनावों में तीन केंद्रीय मंत्रियों और सांसद सहित राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में उतारकर इस बार के विधानसभा चुनावों का रंग बदल दिया है.


ये भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: बालाघाट के बाद अब जबलपुर में 17 करोड़ के धान में हेरा-फेरी, अहमदाबाद की कंपनी पर FIR दर्ज


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply