MP News: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) ने कहा है कि देश की राजनीति में अब भावनाओं से तैयार किए जाने वाले मुद्दे नहीं चलेंगे. जनता को असल मुद्दों की समझ है और वह बीजेपी (BJP) को हराने जा रही है. शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार देर शाम इंदौर (Indore) पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. डीके शिवकुमार यहां से उज्जैन महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir)के लिए लिए रवाना हुए और बाबा महाकाल (Mahakal) के दर्शन किए.


कर्नाटक में हेडगेवार की जीवनी को सिलेबस से बाहर किए जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा कि देश की राजनीति में अब भावनाओं से तैयार किए जाने वाले मुद्दे नहीं चलेंगे. जनता को असल मुद्दों की समझ है और वह बीजेपी को हराने जा रही है. कर्नाटक में आरएसएस को आवंटित जमीन मामले पर शिवकुमार बोले कि यह सब मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और वहीं इसकी सही जानकारी दें सकेंगे. कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन करने संबंधी मसले पर भी शिवकुमार ने जवाब दिया और कहा कि जो भी शांति व्यवस्था को भंग करेगा,उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इधर, मध्य प्रदेश के मामले में उन्होंने कहा कि एमपी में जनता बदलाव का मन चुकी है,कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. 




दतिया भी गए थे डीके शिवकुमार
इंदौर आने से पहले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री शिवकुमार दतिया भी गए. यहां उन्होंने मां पीताम्बरा देवी के दर्शन किए. वे शनिवार दोपहर विशेष विमान से कर्नाटक से ग्वालियर आए थे. गौरतलब है कि डीके शिवकुमार कि मध्य प्रदेश में उस समय एंट्री हुई है जब 12 जून को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर के दौरे पर आ रही हैं. वह जबलपुर से कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगी. कांग्रेस लगातार बड़े नेताओं को मध्य प्रदेश में बुलाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है और इसी सिलसिले में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का दौरा अहम माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें-   Ladli Behna Yojana: एमपी की 'लाडली बहनों' को बड़ी सौगात, अब एक हजार की जगह मिलेंगे 3000 रुपये, CM का एलान