MP Assembly Elections 2023: चुनावी साल में मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आपातकाल के दौरान कांग्रेस नेता संजय गांधी की तुलना महाभारत के शकुनि मामा से कर दी. वीडी शर्मा ने कहा कि आपातकाल में इंदिरा गांधी की सत्ता बचाने के लिए उनके बेटे संजय शकुनि बन गए थे और उनकी तरह ही पासे फेंक रहे थे. इतना ही नहीं, बीजेपी अध्यक्ष ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पीसीसी चीफ ने भी संजय गांधी का साथ दिया था.
गौरतलब है कि वीडी शर्मा ने ये बातें रविवार को तब कहीं जब वह कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आपातकाल की बरसी पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे. वहीं, इस आपातकाल के विरोध में बीजेपी नेताओं ने दिनभर अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर रखी.
1984 के दंगों में भी कमलनाथ का हाथ होने का आरोप
वहीं, प्रेस वार्ता में वीडी शर्मा ने यह भी दावा किया कि इमरजेंसी में पीसीसी चीफ कमलनाथ का अहम रोल रहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि 1984 के दंगों में भी और उस दौरान लोकतंत्र का गला घोंटने में भी कमलनाथ की भूमिका थी. ऐसे में उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से कहा कि ये बातें न भूलें.
कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी
इसके अलावा, मध्य प्रदेश में बदलाव की बात पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी अपनी बात रखी. उनहोंने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एमपी में कार्यकर्ताओं का महाकुंभ हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होने आ रहे हैं. ये संकेत है कि बीजेपी नेतृत्व में कोई मतभेद नहीं है.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: जैन समाज का बड़ा एलान, 50 से ज्यादा सीटों पर उतरेंगे उमीदवार, तीर्थ स्थल पर अतिक्रमण से नाराज