MP: मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना को लेकर BJP-Congress के बीच छिड़ी जंग, उमंग सिंघार ने लगाए ये आरोप
MP News: एमपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना की घोषणा 15 अगस्त 2023 को घोषणा की थी. इसका मकसद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था.

MP Latest News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने जन हित में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत 9 हजार से ज्यादा युवाओं को 8 हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा भी की थी. अब इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गई है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार ने चुनाव जीतने के लिए युवाओं से झूठे वादे की और बाद में योजना को बंद कर दिया.
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने चुनाव जीतने के लिए योजना को शुरू किया था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. इस योजना के बंद होने से 9 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार हो गए.
सरकार ने किसी योजना को बंद नहीं किया- राजपाल सिंह सिसोदिया
इसके जवाब में मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का दावा है कि सीएम मोहन यादव सरकार ने किसी भी पुरानी योजना को बंद नहीं किया है. केवल नाम और स्वरूप परिवर्तित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जो औद्योगिक विकास हो रहा है. उससे यहां के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा सरकार 5 सालों में ढाई लाख सरकारी पदों पर युवाओं को भर्ती करने की योजना पर काम कर रही है. कांग्रेस के झूठे आरोपों में दम नहीं है.
क्या है मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना?
मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 में योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत पहले चरण में मध्य प्रदेश की 313 विकास खंड पर 4695 जन सेवा मित्रों की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद दूसरे चरण में 4695 जन सेवा मित्रों को नियुक्त करने की योजना को मूर्त रूप दिया गया. इस तरह 9390 जन सेवा मित्र नियुक्त किए गए थे. जन सेवा मित्रों को घर-घर जाकर लोगों को लाभ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2023 को घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक 50 परिवार पर एक जन सेवा मित्र तैनात किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
