मध्यप्रदेश में 5 दिन चलने वाला विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को 3 दिन में ही हंगामे की भेंट चढ़कर समाप्त हो गया. इसी बीच धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पांचीमाल मेड़ा के साथ विधानसभा में बीजेपी विधायक द्वारा धक्का मुक्की किए जाने की खबर है. विधायक पांचीमाल मीडिया के सामने आए और रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई और विधायक ने अपना कुर्ता यह कहते हुए फाड़ दिया कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा जबकि सदन के अंदर-बाहर दोनों ही जगह उन्हें जान का खतरा है.
विधायक मेड़ा के आंसू कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पोंछे
वहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक के साथ मारपीट धक्का-मुक्की की गई है. पांचीमाल मेड़ा की जान को खतरा है उन्होंने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
14 विधेयक बिना चर्चा के हुए पास
इसी बीच हंगामा, धक्का-मुक्की, एतराज़ के बीच सदन की कार्यवाही तीन दिन तक ही चल सकी जिसका नतीजा यह हुआ कि 14 विधेयक बिना चर्चा के ही पास हो गए. पांचीमाल ने मीडिया को बताया कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को जब मैंने विधानसभा में मेरे क्षेत्र की समस्या सरकार के सामने रखी और कहा मेरे क्षेत्र में कारम डेम जो तीन सौ करोड़ रुपए का बना था वह टूट जाने से आस पास रहने वाले बेघर हो गए उनकी पुनर्वास कोई व्यवस्था नहीं की किसान जंगलों में रहने को मजबूर है. 500 परिवार कहां जाएं.
पांचीमाल मेड़ा ने लगाए ये आरोप
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज तक वहां नहीं गए. मैंने आवाज उठाई तो साजिश के तहत मुझ पर हमला किया गया. मेरे साथ बीजेपी विधायक उमाकांत ने धक्का-मुक्की कर दी मेरी जान को खतरा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह बातें लेकर मैं जब विधानसभा अध्यक्ष के पास गया तो पुलिस ने मुझे गेट पर ही रोक लिया. वहीं मुझे विधानसभा अध्यक्ष और गृहमंत्री को बताने का अधिकार नहीं है क्या. मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए.जो सुरक्षा दी है वह भी ले ली जाए में किसान भाइयों के मरने को तैयार हूं.
इसे भी पढ़ें:
Kuno National Park: कल कूनो नेशनल पार्क में आठ चीते छोड़ेंगे PM मोदी, 70 साल बाद हो रही वापसी
MP Lumpy Virus: उज्जैन में मवेशियों के आवागमन पर लगी रोक, दूध के दाम बढ़ने की आशंका