MP Assembly Monsoon Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है. कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. विधायक के सवाल से अब संबंधित विभाग भी उलझन में आ गया है. संबंधित सवाल का उत्तर तैयार करने के लिए करीब तीन लाख पन्ने लगेंगे. विभाग अब सवाल को संशोधित करने की कोशिश में है.


कांग्रेस विधायक का सवाल राजधानी भोपाल के करीबी जिले का है. उन्होंने 2020 से अब तक हितकारी योजना में उपलब्ध होने वाली सामग्री पर खर्च का ब्यौरा मांगा है. विधानसभा के पूर्व सचिव भगवानदास इसरानी का कहना है कि अधिकतम दस हजार पन्नों के जवाब दिये गये हैं. हालांकि उस समय बड़े उत्तरों को पेन ड्राइव या सीडी में देने की व्यवस्था थी.


मानसूत्र सत्र में गूंजेगा नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मुद्दा


बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस नर्सिंग घोटाले का मुद्दा सदन में जोर शोर से उठायेगी. नर्सिंग घोटाले ने व्यापमं घोटाले को भी पीछे छोड़ दिया है. घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई के अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं. 


Monsoon 2024: एमपी में मानसून की एंट्री से झमाझम बरसे बादल, जानें राजस्थान में कब होगी बरसात