Bhopal News: मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर आज सदन में चर्चा के साथ सवाल जवाब का दौर जारी है. नर्सिंग घोटाले लेकर आज भी सदन में हंगामा होने का आसार है.


हरदा से विधायक मूंग की बोली लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. मूंग की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है, इसके जवाब में पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा, ''कांग्रेस की हालत सांप-छछुंदर जैसी हो गई है''. 


अवैध कालोनियों का मामला उठा


विधानसभा की कार्यवाही में कॉलोनी का मामला उठा. विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि अवैध कालोनियों को वैध करने के निर्देश थे, इसके जबाव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम के सख्त निर्देश हैं, हम अवैध को वैध नहीं कर रहे हैं.


कार्यवाही के दौरान नागपुर नेशनल हाईवे का मामला उठा. प्रश्नकाल के दौरान विधायक दिनेश राय मुनमुन ने नागपुर जाने वाले एनएच पर घटित निर्माण का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने घटिया सड़क बनाई है, जिसके जवाब में पीडब्लयूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि लखनादौर से सिवनी के बीच 9.2 किलोमीटर की सड़क का ठेका हुआ था.


ठेकेदार को बार-बार नोटिस जारी किए हैं, उसने काम पूरा नहीं किया है. पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि विपक्ष को प्रश्नकाल चलने देना चाहिए, पर्याप्त समय है. हर मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. नर्सिंग को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई है. हमारी सरकार चर्चा से भागती नहीं है.


ये भी पढ़े : MP: फर्जी ड्रंक एंड ड्राइव चालान मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को HC से राहत, अब क्या होगा?