MP Assembly Session: मध्य प्रदेश सरकार के 11 कर्मचारी लंबे समय से लापता हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल के ही कर्मचारी हैं. सरकार ने इन लापता कर्मियों को खोजने की काफी कोशिश की. उनके घरों पर नोटिस भी भेजे गए, लेकिन जवाब नहीं मिला. इससे परेशान मध्य प्रदेश की सरकार अब ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने तैयारी कर रही है.
विधानसभा सत्र में हुआ खुलासा
बता दें कि मध्य प्रदेश के लापता कर्मचारियों का खुलासा मध्य प्रदेश के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र से हुआ. विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को दिए गए लिखित उत्तर में सरकार ने स्वीकार किया है कुछ कर्मचारी गायब हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिन्होंने अवकाश का आवेदन दिया, लेकिन वे अवकाश पर ऐसे गए कि आज तक नहीं लौटे.
सरकार ने लापता कर्मचारियों को खोजने के लिए नोटिस जारी किए. कुछ कर्मचारियों ने इन्हें रिसीव किया तो कुछ के यहां नोटिस भी तामील नहीं हो सका. सरकारी रिकार्ड में दर्ज पतों पर भी जाकर मालूम किया, लेकिन पता नहीं चल सका. अब ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने बर्खास्तगी का मना बनाया है.
यह कर्मचारी लंबे समय से लापता
1. राहुल जैन, सहायक ग्रेड 3: लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नया संभाग भोपाल में पदस्थ है. नौ नवंबर 2020 से गैरहाजिर है.
2. सुनील चौकसे, चौकीदार : पीडब्ल्यूडी के ईई नया संभाग भोपाल में पदस्थ. आठ सितंबर 2018 से लापता.
3. धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सहायक ग्रेड 3 : इंदौर में पदस्थ हैं. दो जुलाई 2021 को अवकाश का आवेदन दिया, तभी से अनुपस्थित है.
4. नीलम वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर : 10 अक्टूबर 2014 से लापता.
5. जिमी जोसेफ, नर्सिंग ऑफिसर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, 11 सितंबर 2018 से अनुपस्थित.
6. प्रीति नायर, नर्सिंग ऑफिसर : 24 जून 2018 से गैरहाजिर.
7. रेखा बेले, नर्सिंग ऑफिसर: 24 जून 2018 से अनुपस्थित.
8. वंदना झोड़े, नर्सिंग ऑफिसर : 24 जून 2018 से गैरहाजिर.
9. सीमा नायर, नर्सिंग ऑफिसर: 17 मार्च 2020 से गैर हाजिर.
10. डॉ. स्नेहा कामरा, चिकित्सा अधिकारी: तीन सितंबर 2014 से गैरहाजिर.
11. जार्ज जेम्स, लेखपाल: नौ अगस्त 2021 से गैरहाजिर.
स्वास्थ्य विभाग से मोहभंग
विधानसभा में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को मिले लिखित उत्तर में 11 अनुपस्थित कर्मचारियों में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है. 11 गैरहाजिर कर्मचारियों में अकेले सात तो स्वास्थ्य विभाग विभाग के कर्मचारी है, जिनमें छह नर्सिंग स्टॉफ, जबकि एक चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Politics: गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश पर टिकी हैं सपा के निगाहें, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा