MP Assembly Session 2024 News Today: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज मंगलवार (2 जुलाई) को दूसरा दिन है. सत्र के पहले दिन सोमवार (1 जुलाई) को विपक्षी विधायकों ने नर्सिंग घोटाले को लेकर जमकर हंगामा किया था, जबकि आज भी विपक्ष हंगामे के मूड में थे.


हालांकि सत्ताधारी विधायक विपक्ष की इस चाल पर एक कदम आगे रहे और राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर सदन में राहुल गांधी हाय-हाय के नारे लगाए. हंगामा बढ़ता देख 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. 


बीजेपी ने की माफी की मांग 
कल यानी सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. कार्यवाही शुरु होने के बाद सदन में बीजेपी विधायकों ने राहुल गांधी हाय-हाय के नारे लगाए. 


विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीता शरण ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए, मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. 


सीएम ने नए कानून से कराया अवगत 
प्रश्रोत्तर काल खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब तक 511 धाराओं के माध्यम से न्याय होता था, अब 356 धाराओं के माध्यम से न्याय होगा.


सीएम मोहन यादव ने कहा, "संबंधित को थाने जाने की जरुरत नहीं होगी. 7 साल या उससे अधिक की सजा वाले मामले में मौके पर फॉरेंसिक की टीम जाएगी."


उन्होंने कहा, "पुलिस को शिकायत के बाद 90 दिन में जवाब देना होगा. इससे पारदर्शिता आएगी." 


'यौन हिंस में पीड़ित की रिकॉर्डिंग अनिवार्य'
नए कानून के बारे में जानकारी देते हुए सीएम मोहन यादव ने बताय कि इसमें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का प्रावधान में जोड़ा गया है. यौन हिंसा के पीड़ितों के बयान की रिकॉर्डिंग अनिवार्य कर दी गई है. इससे बयान बदलने से होने वाली दिक्कतों में कमी आएगी.


उन्होंने कहा, "अब भगोड़े अपराधियों पर अदालत द्वारा प्रकरण चलाया जा सकेगा. जब भी वह उपलब्ध होगा उसे सजा दी जाएगी. पुलिस पक्ष को हर 15 दिन में कार्रवाई से अवगत कराने का प्रावधान भी न्याय संहिता में किया गया है."


ये भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम का बुलडोजर एक्शन, भोलाराम उस्ताद मार्ग पर बने तीन हॉस्टल पर चली जेसीबी