MP Assembly Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज मंगलवार (2 जुलाई) को दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से जारी है. इससे पहले सोमवार (1 जुलाई) को कांग्रेस विधायकों ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग रखी थी.
विपक्ष की मांग पर स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को नियम के तहत चर्चा कराने का आश्वासन दिया था. स्पीकर ने नर्सिंग घोटाले के मामले को ध्यानाकर्षण में शामिल किया है. विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी हंगामे के पूरे आसार है.
अपने क्षेत्र की समस्या उठायेंगे विधायक
कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सवाल करेंगे. कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाते हुए कि ये नर्सिंग घोटाले पर डरे हुए हैं. हम चाहते हैं इस पर चर्चा हो, चर्चा नहीं हुई तो हम हंगामा करेंगे.
मंदसौर से विधायक दिनेश जैन का कहना है कि मंदसौर में 330 आंगनबाड़ियों में बिजली कनेक्शन नहीं है. उन्होंने विधानसभा में सवाल लगाया है.
राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले नेता?
इससे पहले संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी बीजेपी-कांग्रेस के विधायक अपना-अपना तर्क रख रहे हैं. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विधायक एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, "फिरोज खान के पोते और इटैलियन मां के बेटे राहुल गांधी आज तक समझ नहीं पाए कि हिंदू धर्म क्या है? राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी."
जबकि कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा, "बीजेपी की आदत है राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने की. राहुल गांधी के प्रति बीजेपी में डर है." उन्होंने कहा, "राहुल गांधी शिव भक्त हैं, उन्होंने शिवजी की फोटो दिखाई तो उस पर इन्होंने आपत्ति ले ली."
ये भी पढ़ें: MP नर्सिंग घोटाले में सियासत तेज, यूथ कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप