MP Assembly Session 2024 Update: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार (2 जुलाई) को सदन में नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर ध्यानार्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. 


उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटाने कहा कि मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में लंबे समय से रजिस्ट्रार की नियुक्ति अधिनियम के विरुद्ध की जा रही है. उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटाने कहा प्रदेश के 80 प्रतिशत नर्सिंग कॉलेजों में कमियां हैं. 


कांग्रेस की ओर से हेमंत कटारे, जयवर्धन सिंह, उमंग सिंघार सहित अन्य विधायक नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को उठा रहे हैं. विपक्षी विधायकों के सवाल पर सरकार ने कहा कि मामला सामने आने के बाद दोषियों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. 


नर्सिंग घोटाले पर सरकार ने क्या कहा?
इसके बाद लंच ब्रेक के लिए एक घंटे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.  उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि दो नर्सिंग रजिस्ट्रार को बर्खास्त किया गया है. निरीक्षण करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. 


विधायक कटारे का कहना है कि विश्वास सारंग के मंत्री रहने के दौरान एक वर्ष में 219 कॉलेज खोले गए. कोविड काल में यह सारा खेल हुआ.


कांग्रेस विधायक कटारे ने पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री का स्टंट वाला पर्चा दिखाया तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पाइंट ऑफ आर्डर का मामला उठाया.
 
कांग्रेस ने उठाए ये सवाल
विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने नर्सिंग घोटाले से संबंधित मामला उठाते हुए कहा कि एक ही टीचिंग फैकल्टी के नाम से कई माइग्रेशन नंबर काउंसिल के द्वारा ऑनलाइन एप्रूव किए गए.


कॉलेज में एक ही सत्र में कार्यरत हजारों की संख्या में अन्य राज्यों की हजारों टीचिंग फैकल्टी को बगैर सत्यापन स्वीकृत जारी की गई. एमपी में नर्सिंग संस्थानों को नियम विरुद्ध मान्यता दी जा रही है.


रिकार्ड के अनुसार सत्र 2019-20 से अब तक बड़ी संख्या में कागजी नर्सिंग संस्थाओं को मान्यता प्रदान की गई. 80 फीसदी कॉलेजों में सैकड़ों कमियां हैं. नर्सिंग संस्थानों के पास स्वयं के भवन, लैब, लाइब्रेरी, टीचिंग स्टाफ और अस्पताल तक नहीं है.


कागजों पर अस्पतालों के लाइसेंस जारी किए गए हैं. जिन संस्थाओं के पास अस्पताल है तो उनके पास मानकों के अनुसार बेड की संख्या नहीं है. 


मंत्री पटेल ने आरोप को बताया निराधार
इस मामले में एबीपी से चर्चा में मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस विधायकों द्वारा नर्सिंग घोटाले मामले को लेकर कहा कि सभी आरोप निराधार हैं.उन्होंने कहा कि नर्सिंग घोटाला मामला सामने आने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें: MP Assembly Session: नर्सिंग घोटाला और राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस- BJP MLA आमने-सामने