MP News: विधानसभा सत्र में गूंजा आदिवासी युवक की पिटाई का मुद्दा, कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने CM पर लगाया ये आरोप
MP Assembly Session: विधानसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने पर प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के हित में अच्छे सवाल जवाब हुए.
![MP News: विधानसभा सत्र में गूंजा आदिवासी युवक की पिटाई का मुद्दा, कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने CM पर लगाया ये आरोप MP assembly session Congress leader Umang Singhar Attack CM Mohan Yadav for beating up tribal Man ANN MP News: विधानसभा सत्र में गूंजा आदिवासी युवक की पिटाई का मुद्दा, कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने CM पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/a309c33fe47cfe6f28b8795435a9ffbf1707973794039489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में 13 दिवसीय विधानसभा सत्र (MP Assembly Session) बुधवार (14 फरवरी) को छठवें दिन ही अनिश्चितकाल के स्थगित हो गया. विधानसभा सत्र का छठवां दिन भी हंगामेदार रहा. विधानसभा सत्र में बुधवार को बैतूल (Betul) जिले में आदिवासी युवक की पिटाई का मामला भी गूंजा. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से कहा कि गृह विभाग आपके पास है. आपका उसको लेकर कोई ध्यान नहीं है. इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में घटित हो रही है जो शर्मनाक है.
सीएम ने किया धन्यवाद
वहीं विधानसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के हित में अच्छा सत्र चला, अच्छे सवाल जवाब हुए. विधानसभा सत्र के छठवें दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जल जीवन मिशन के कामों में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है. इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सभी कामों को पलीता न लगाएं. कोई स्पेसिफिक काम हो तो बताएं.
हंसी-ठिठोली का दौर चला
विधानसभा सत्र के दौरान अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सभी एक दूसरे गले मिलें, तभी प्यार का इजहार होगा, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु श्रृंगार से जुड़ा है, लेकिन वैलेंटाइन डे ने सब गड़बड़ कर दिया. हमारे यहां बसंत पंचमी पर प्यार का इजहार हो रहा है. बता दें सोमवार 12 फरवरी को मध्य प्रदेश विधानसभा के चौथे दिन डॉक्टर मोहन यादव सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा यह बजट पेश किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)