MP Assembly Session: कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा गेट पर लहसुन फैलाकर किया विरोध, सामने आया वीडियो
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने गेट पर लहसुन फैलाकर प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों को उनकी फसल का उचित दाम देने की मांग की.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस (Congress) विधायकों ने विधानसभा गेट पर लहसुन फैलाकर प्रदर्शन किया. दरअसल कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के गेट पर लहसुन का ढेर फेंक दिया और राज्य की बीजेपी (BJP) सरकार पर प्रदेश के किसानों के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया. साथ ही किसानों को उनकी फसल का उचित दाम देने की मांग की.
विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने फेंका लहसुन
दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में एमपी से ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें किसानों को अपनी फसल के कम दाम मिलने के बाद कई नदी, नालों में लहसुन से भरी बोरियों को फेंकते हुए देखा गया है. किसानों ने दावा किया है कि उन्हें उनके लहसुन के उत्पादन के लिए सिर्फ एक रुपये प्रति किलो की पेशकश की गई. ऐसे में किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस विधायक सचिन यादव, जीतू पटवारी और अन्य ने मध्य प्रदेश विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने लहसुन फेंका. दरअसल मंगलवार से पांच दिवसीय मानसून सत्र की शुरूआत हुई.
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने गेट पर लहसुन फैलाकर प्रदर्शन किया। लहसुन किसानों को उनकी फसल की उचित क़ीमत देने की माँग की @ABPNews @jitupatwari @KunalChoudhary_ pic.twitter.com/nh5LqClVDE
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 13, 2022
विधायकों ने कहा- किसानों के प्रति सरकार उदासीन
वहीं कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने विधायकों को खरीदा लेकिन किसानों के प्रति उदासीन है. किसानों द्वारा उगाए हुए लहसुन को खरीदने के लिए पैसे नहीं है. हाल ही में कई वीडियो सामने आए जिनमें किसानों को राज्य के विभिन्न नदी, नालों में लहसुन फेंकते देखा गया. वहीं ऐसे ही एक किसान विकास सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें इंदौर के बाजार में उनकी लहसुन की फसल के लिए सिर्फ एक रुपये प्रति किलो मिल रहा था. इसलिए उन्होंने अपने गांव के पास एक नाले में लहसुन को डंप करना उचित समझा. आगे विकास सिसोदिया ने कहा कि इस साल लहसुन की खेती में उन्हें तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-
MP Murder: इलेक्ट्रीशियन ने टीवी ठीक करके नहीं दिया तो मार दी गोली, आरोपी पूर्व आर्मी ऑफिसर ने किया सरेंडर