Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा में पिछले हफ्ते मंडला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक बैगा आदिवासी की मौत को लेकर सोमवार (17 मार्च)को भारी हंगामा हुआ और विपक्षी कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया. शून्यकाल में मंडला विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने यह मुद्दा सदन में उठाया. 


उन्होंने कहा कि आदिवासी को नक्सली बताकर उसका एनकाउंटर कर दिया गया और सरकार एनकाउंटर की जांच नहीं करा रही. विधानसभा ने भी हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया. इसके चलते हमने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पहले ही लाया जा चुका है और सरकार से इस पर जानकारी मांगी गई है. 


कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
अध्यक्ष ने विधायकों को आश्वासन दिया कि उन्हें बोलने का मौका मिलेगा और उनसे बैठने का आग्रह किया. आश्वासन के बावजूद कांग्रेस सदस्य शांत नहीं हुए और बाद में उन्होंने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि "लगातार आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है और सरकार इस विषय पर सदन में चर्चा तक नहीं करना चाहती."


उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति को दो दिन पहले नक्सली बताकर एनकाउंटर किया, दो दिन बाद कहते हैं कि वह नक्सली नहीं था. क्या पुलिस या सरकार इस युवक की मौत की भरपाई कर सकती है. इस तरह की हत्याएं आदिवासियों में आम बात हो गई है. सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा से बच रही है." वहीं टिमरनी-एसटी सीट से पहली बार विधायक बने अभिजीत शाह ने कहा कि हमारी मांग है कि आदिवासी व्यक्ति की हत्या के लिए अधिकारियों और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.


पुलिस ने क्या कहा?
बता दें मंगलवार को भी विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है. पिछले हफ्ते बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने पीटीआई को बताया था कि आदिवासी शख्स इलाके के जंगल में नक्सलियों के साथ था. उन्होंने कहा कि वह वहां क्या कर रहा था, यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि अक्सर नक्सली आदिवासियों के साथ घूमते हैं. 


हालांकि, पुलिस के पास यह साबित करने के लिए कोई रिकॉर्ड नहीं है कि लसारा टोला गांव का निवासी पार्थ माओवादी था. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान 205 राउंड फायर किए गए थे, जिसमें 125 नक्सलियों द्वारा फायर किए गए.



ये भी पढ़ें- Rewa News: रीवा में पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आया युवक, इंस्टा लाइव पर किया सुसाइड