MP Politics: मध्य प्रदेश में सभी धार्मिक आयोजनों की शुरुआत भगवान महाकाल के दरबार से ही होती है, लेकिन राजनीतिक कार्यक्रमों से पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना राजनेता कभी नहीं भूलते हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र की शुरुआत के पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष हमेशा पहुंचते हैं. रविवार को भी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) में भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की. 


मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने परिवार के साथ रविवार को भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जब भी विधानसभा सत्र की शुरुआत होती है, भगवान महाकाल से प्रार्थना कर आदेश दिया जाता है. इसके बाद विधानसभा सत्र शुरू होता है. वे हर बार राजाधिराज भगवान महाकाल से आज्ञा लेने के लिए आते रहे हैं. सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, इसीलिए उन्होंने रविवार को परिवार के साथ भगवान महाकाल से प्रार्थना की. उन्होंने यह भी कहा कि महाकाल के दरबार में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं करेंगे. गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पहले अस्वस्थ हो गए. इसके बाद स्वस्थ होने पर उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में सबसे पहले शीश नवाया. 


महाकालेश्वर मंदिर समिति ने किया अभिनंदन


महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी नवनीत शर्मा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम गर्भ गृह में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने नंदीहाल में बैठकर विधि विधान के साथ भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन भी किया गया. बता दें कि बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत खराब हो गई थी. राज्य के रीवा जिले में विकास यात्रा से पहले विधानसभा अध्यक्ष को बुखार आ गया. इसके बाद उनको भोपाल लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें: REET 2023 Mains: राजस्थान के 11 जिलों में नहीं चल रहा है इंटरनेट, इस वजह से सरकार ने उठाया कदम