MP Assembly Session: सदन की कार्यवाही अगले दिन तक स्थगित, अविश्वास प्रस्ताव पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही डेढ़ घंटे तक ही चली, इसके बाद मंगलवार तक स्थगित कर दी गई. सत्र के पहले दिन सरकार की तरफ से मोर्चा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संभाला.
MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है. सत्र के पहले दिन सोमवार को महज डेढ़ ही कार्यवाही चल सकी. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 11 बजे शुरू होकर 12.30 बजे कल तक के लिए स्थगित करने का एलान कर दिया गया. सदन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नरोत्तम मिश्रा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की उदासीनता है कि अविश्वास प्रस्ताव और ना ही आरोप पत्र दिया.
सत्र के पहले दिन गृहमंत्री ने संभाला मोर्चा
गृहमंत्री मिश्रा की बातों का जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि आरोप पत्र और अविश्वास प्रस्ताव विचाराधीन है. बता दें कि पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. इस बार का शीतकालीन सत्र काफी छोटा रखा गया है. पांच दिवसीय सत्र में कई महत्वपूर्व प्रस्ताव आनेवाले हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.
कांग्रेस का कड़ा तेवर देख सदन के काफी हंगामेदार रहने की अनुमान लगाया जा रहा है. सत्र के पहले दिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह पढ़ लिखकर डॉक्टर बने हैं. मैं बिल्कुल नहीं मानता कि नेता प्रतिपक्ष नकल करके डॉक्टर बने हैं.
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर कसा तंज
गृहमंत्री ने कहा कि अविश्वास पत्र पर नेता प्रतिपक्ष की उदासीनता क्यों रही है. अब तक आरोप पत्र नहीं दिया गया है. लगता है नेता प्रतिपक्ष पर उम्र हावी हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि आविश्वास प्रस्ताव की सूचना मेरे पास विचाराधीन है और आपका आरोप पत्र अभी 11.50 बजे प्राप्त हुआ है. बता दें कि मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का 13वां सत्र है.
विधानसभा के प्रमुख सचिव एमपी सिंह ने सत्र के लिए 1506 लिखित सवाल सचिवालय को मिलने की पुष्टि की है. तारांकित प्रश्न 794 और अतारांकित प्रश्न 712 हैं. ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की पांच, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. शीतकालीन सत्र का समापन 23 दिसंबर को होगा.