MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए कमलनाथ ने आज विधानसभा पहुंच कर विधायक पद की शपथ ली है उनके साथ छिंदवाड़ा की परासिया सीट से विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने भी शपथ ग्रहण की. स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने दोनों विधायकों को शपथ दिलाई है.


बता दें विधानसभा चुनाव परिणाम व सरकार के गठन के बाद 18 व 19 दिसंबर को विधानसभा के 227 विधायकों ने शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, आरके दोगने मौजूद रहे.  

तीन विधायकों ने नहीं ली थी शपथ
विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आए थे. जबकि सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र में 18 और 19 दिसंबर को निर्वाचित विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली थी. उस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने बाद में शपथ लेने का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष से किया था. इसी तरह दो विधायक सोहन बाल्मीकि पारिवारिक कारणों से विधायक नहीं पहुंच सके थे. उधर कसरावड़ विधायक विधायक सचिन यादव ने भी विधायक पद की शपथ ले नहीं ले सके थे. इसी के चलते आज कमलनाथ व सोहनलाल बाल्मीक ने विधायक पद की शपथ ली.

महीने भर बाद आएंगे भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ पूरे एक महीने बाद राजधानी भोपाल के दौरे पर आए हैं. तीन दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आखिरी बार पूर्व सीएम 5-6 दिसंबर को भोपाल आए थे. पूर्व सीएम कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ सीएम हाउस पहुंचकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, तब से लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल नहीं आए थे. महीने भर अब पूर्व सीएम कमलनाथ राजधानी भोपाल आए हैं.


मालूम हो कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने 230 सदस्यीय एमपी विधानसभा में 163 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की. कांग्रेस, जिसने 2018 में 114 सीटें हासिल की थी, इस बार केवल 66 क्षेत्रों में जीत हासिल की, जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीती.


ये भी पढ़ें: MP Politics: CM मोहन यादव से शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात, आखिर क्या हुई बात?