MP News: एमपी विधानसभा में छाया रहा नेहरू की तस्वीर हटाने का मुद्दा, गहमागहमी के बीच कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
MP Assembly News: विधानसभा से पंडित नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया. इधर सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कमेटी बनाऊंगा.
Madhya Pradesh Assembly Suspended: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का तीसरा दिन गहमागहमी भरा रहा. विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर हटाने को लेकर विपक्ष के विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया. इधर सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कमेटी बनाऊंगा, कमेटी सभी से विचार विमर्श करेगी, उसके बाद फैसला करेंगे. इधर गहमागहमी के बीच गुरुवार (20 दिसंबर )11 बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई. जबकि इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कोई कमेटी बनाने की जरुरत नहीं है. अध्यक्ष इस पर निर्णय लें.
विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने अभिभाषण में कहा कि मध्य प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंत्र सबका साथ सबका विकास का है. इस मंत्र को नई सरकार ने आत्मसात किया है. पीएम मोदी की गारंटी है, गारंटी को पूरी करने की गारंटी है.
अध्यक्ष चुने गए नरेन्द्र सिंह तोमर
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सर्वसम्मति से नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया. कांग्रेस विधायक पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, अंबेडकर और सरदार पटेल की फोटो लेकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं.
'जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी'
सदन के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस विधायक बाबा साहब अमर रहे के नारे लगा रहे हैं. बढ़ता विवाद देख नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी, जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कोई कमेटी बनाने की जरुरत नहीं है, अध्यक्ष पर निर्णय करें.
ये भी पढ़ें: Coronavirus in Indore: मध्य प्रदेश में फिर लौटा कोरोनावायरस, मालदीव से लौटने वाला कपल निकला कोविड पॉजिटिव