Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र गुरुवार को साढ़े चार दिन में समाप्त हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) द्वारा दिए गए वक्तव्य के बाद विधानसभा (Assembly) की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इधर विधानसभा की कार्यवाही के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे.


दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा सत्र में बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के महज 15 महीनों में ही वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था. कमलनाथ सरकार के 165 दिन में ही 450 आईएएस और आईपीएस सहित 15 हजार से अधिक तबादले कर दिए गए थे. 


'विधायकों से नाथ कहते थे चलो-चलो'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान विधायकों को तवज्जो नहीं मिलती थी. बड़े ठेकेदारों को ही सम्मान दिया जाता था, जबकि विधायकों से कहते थे चलो-चलो. यह बात सुनते ही विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया. जिस पर स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा आप अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं. आरोप लगाए हैं अब सीएम को सुन तो लीजिए. स्पीकर ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से विधायकों को समझाने की बात कही. 




जीतू पटवारी को ट्रेनिंग की जरूरत
बीजेपी के ऑफिस में खाना खिलाने के आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में कोई पैसा नहीं लगाया. इस पर राऊ से विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग से बताया गया है कि बीजेपी कार्यालय में 90 बार खाना खिलाया गया. स्पीकर ने विधायक जीतू पटवारी से कहा कि आपके जवाब पर किसी मंत्री ने चर्चा की क्या? इसलिए कहते हैं कि ट्रेनिंग की जरूरत है आपको. इस पर जीतू पटवारी ने कहा कि कैसी ट्रेनिंग? क्या झूठ बोलने की.


भार्गव बोले बिना नेता की फौज
विधानसभा सत्र में दोनों प्रमुख नेताओं की अनुपस्थिति पर मंत्री गोपाल भार्गव ने तंज कसा. गोपाल भार्गव ने कहा कि यह बिना नेता की अराजक फौज है. इनका नेता कौन है ये तो बताएं. प्रतिपक्ष के दोनों नेता गायब है. मेरा अनुरोध है कि अपना नेता चुन लें. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की मां की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से वह देर रात ढाई बजे ही भोपाल से लहार के लिए रवाना हो गए थे.


जीतू पटवारी की बीजेपी को चुनौती
विधानसभा सत्र के समापन के बाद राऊ विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मैं बीजेपी सरकार को चुनौती देता हूं कि बीजेपी कार्यालय में सरकारी पैसे चाय पिलाई गई. चाय भी 10-20-30 रुपए की नहीं, बल्कि प्रति नग 400 रुपये के चाय पिलाई गई. 200 चाय का बिल 80 रुपये भुगतान किया गया. इसके मेरे पास प्रमाण है. मैंने विधानसभा अध्यक्ष जी से भी अनुमति मांगी थी कि यह प्रमाण मैं पटन पर रखना चाहता हूं, लेकिन मुझे अनुमति नहीं मिली. पटवारी ने कहा कि यह मध्य प्रदेश की लूट की सरकार है. इन्होंने जैसे विधायक खरीदे वैसे ही मध्य प्रदेश के भविष्य के साथ धोखा कर रही है. 


जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की प्रमुख समस्या यूरिया पर एक शब्द मुख्यमंत्री नहीं बोले, बिजली की समस्या आम जनों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है उसे लेकर भी सीएम एक शब्द नहीं बोले. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है कि कमलनाथ और कृषि सचिन यादव जब कृषि मंत्री ने थे तब ऋण माफी हुई थी. यह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है मैं उनको धन्यवाद देता हूं. आज सच उनकी जुबां पर आ गया. 


2023 में सरकार उखाड़ फेकेंगे युवा
जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 के चुनाव में मध्य प्रदेश का युवा इस सरकार को उखाड़ फेकेगा, क्योंकि यह सरकार प्रदेश के युवाओं को पुलिस के डंडे खिला रही है. पीएससी के अभ्यर्थियों के साथ यह सरकार धोखा कर रही है. लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ भी चाहता है कि शिवराज सिंह की विदाई हो.


MP News: संविदाकर्मियों ने 7वें दिन PPE Kit पहन कर किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री- मुख्य सचिव की बैठक रही बेनतीजा