MP News: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में आरोग्य मंथन 2022 कार्यक्रम के समापन-सत्र में भाग लिया. इस मौके पर केंद्रिय मंत्री ने मध्य प्रदेश को आयुष्मान भारत निरामयम और स्वास्थ्य योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया है. मध्य प्रदेश को वर्ष 2021-22 में आयुष्मान भारत योजना में नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में चुना गया है. मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े और सीईओ आयुष्मान भारत योजना अनुराग चौधरी ने पुरस्कार प्राप्त किया था.


काम की हुई है सराहना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत निरामयम और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में मध्य प्रदेश द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य और प्रगति की सराहना की है. मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आयुष्मान भारत निरामयम योजना के विस्तार और पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क गुणात्मक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.


MP Onion Price: 300 किलो प्याज बेचने पर मिले सिर्फ दो रुपये, कीमत देखकर किसान के आंखों से छलके आंसू


चार हजार से अधिक लाभार्थियों दिया जा रहा मुफ्त में इलाज
मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत निरामयम योजना में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. प्रतिदिन 4 हजार से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त में उपचार दिया जा रहा है. राज्य एम्बुलेंस सेवा से योजना के पात्र व्यक्तियों को मुफ्त परिवहन प्रदान किया जा रहा है. योजना में लाभार्थी केंद्रित 26 लाइन इनबाउंड और आउटबाउंड कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं. इनबाउंड कॉल सेंटर से लाभार्थियों को योजना अंतर्गत सूचना प्रदान की जा रही है. समवर्ती लेखा परीक्षा और लाभार्थी फीडबैक लेने के लिए आउटबाउंड कॉल सेंटर स्थापित किया गया है.


कर्मचारियों को दी जाती है प्रोत्साहन राशि
पीएमजेएवाय फंड से सरकारी अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. निरामयम प्रोत्साहन योजना में पंजीकृत होने वाले प्रत्येक प्रकरण के लिए चिकित्सक और उपचार करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. रोगी कल्याण समितियों में जमा हुई राशि से अस्पतालों के बुनियादी ढांचों को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं.राज्य शासन ने अस्पतालों को इलाज के लिए पर्याप्त पैकेज लागत उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2.2 कार्यक्रम को अपनाया है.


सीएम ने दी है शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार में पहला स्थान आने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवाचार और सर्वोत्तम उपचार के साधन अपना कर मध्य प्रदेश ने शीर्ष राज्य का स्थान प्राप्त किया है. यह सम्मान पूरी टीम और विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.


Indore News: इंदौर में दिव्यांगजनों के पार्क के लिए 85 लाख मंजूर, इस वजह से रुका पड़ा है काम