MP News: बागेश्वर धाम सरकार, जहां पूरी होती भक्तों की मनोकामनाएं, जानें- क्या है कथा का शेड्यूल?
Madhya Pradesh News: यह तीर्थ स्थल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. यहां टोकन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए आवेदन दिया जाता है.
Bageshwar Dham Sarkar News: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) की आजकल खूब चर्चा होती है. सोशल मीडिया पर तो यहां के छोटे-छोटे वीडियो खूब वायरल होते हैं. शहरों और नेताओं में तो बागेश्वर धाम सरकार गुरुजी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करने के लिए होड़ मची है. कहा जाता है कि बागेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं बागेश्वर धाम सरकार द्वारा पूरी की जाती है.
बता दें कि यह तीर्थ स्थल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है, जिसे बागेश्वर धाम सरकार नाम से जाना जाता है. बागेश्वर धाम बाला जी को समर्पित भगवान का मंदिर है. बागेश्वर धाम महाराज और बागेश्वर धाम सरकार गुरुजी का नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है. इस प्रसिद्ध मंदिर में बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग आते हैं. अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार जाना चाहते हैं और बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन करना चाहते हैं या उनकी आगामी कथा सुनना चाहते हैं तो हम यहां इस बारे में पूरी जानकारी देंगे.
जुलाई माह तक की कथा का शेड्यूल
- 05 जनवरी से 13 जनवरी - नागपुर (महाराष्ट्र) - श्रीराम चरित्र चर्चा
- 17 जनवरी से 25 जनवरी - रायपुर (छत्तीसगढ़) - श्रीराम कथा
- 13 फरवरी से 19 फरवरी - बगेश्वरधाम (मध्य प्रदेश) - श्रीराम कथा
- 25 फरवरी से 5 मार्च - टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) - श्रीराम कथा
- 25 मार्च से 31 मार्च - जबलपुर (मध्य प्रदेश) - श्रीमद भागवत कथा
- 04 अप्रैल 12 अप्रैल - विदिशा (मध्य प्रदेश) - श्रीराम कथा
- 20 अप्रैल से 26 अप्रैल - सागर (मध्य प्रदेश) - श्रीमद भागवत कथा
- 04 मई से 10 मई - मैहर (मध्य प्रदेश) - श्रीराम कथा
- 25 मई से 31 मई - सागर (मध्य प्रदेश) - श्रीराम कथा (प्रस्तावित)
- 08 जुलाई से 17 जुलाई - पेरिस (फ्रांस) - श्रीराम कथा (प्रस्तावित)
समस्या निवारण
यहां आस्था रखने वाले भक्तों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बागेश्वर मंदिर धाम में आवेदन करना पड़ता है, यही इस मंदिर की विशेषता है. मंदिर के महाराजा पंडित धीरेंद्र कृष्ण द्वारा बागेश्वर धाम में भगवान बालाजी के सामने टोकन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए आवेदन दिया जाता है.
बागेश्वरधाम का इतिहास
कहा जाता है कि यह मंदिर सालों पुराना है. 1986 में इस मंदिर का रेनोवेशन कराया गया था. इसके बाद 1987 के आसपास वहां पर एक संत का आगमन हुआ, जिनको बब्बा जी सेतु लाल जी महाराज के नाम से जाना जाता था. इनको भगवान दास जी महाराज के नाम से भी जाना जाता था. इसके बाद 1989 के समय बाबा जी द्वारा बागेश्वर धाम में एक विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया. 2012 में बागेश्वर धाम की सिद्ध पीठ पर श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए दरबार का शुभारंभ हुआ. इस प्रकार धीरे-धीरे बागेश्वर धाम के भक्तगण जुड़ने लगे. बागेश्वर धाम में लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाने लगा.
कैसे पहुंचें?
बागेश्वरधाम सरकार पहुंचने के लिए छतरपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से आया जा सकता है. यहां पहुंचने के लिए निकट का हवाई अड्डा खजुराहो में है. यहां से बस या टैक्सी से इस तीर्थ स्थल तक जाया जा सकता है. महोबा स्टेशन के लिए भी ट्रेन टिकट ले कर इस स्थान तक आ सकते हैं.