Bageshwar Dham Sarkar: 'सोना-चांदी-लुगाई छोड़कर सबकुछ मुझे दे दो', बागेश्वर धाम सरकार का 'डिस्क्लेमर'
बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम भक्तों से दक्षिणा लेते हैं और लेना बुरा नहीं है. उपयोगिता अच्छी या बुरी होती है. अगर कोई कुछ देता है तो हम गुरु होने के नाते उसे स्वीकार करते हैं.
Bageshwar Dham: अचानक से विवादों और चर्चाओं में आए छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कुमार शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने कहा कि कि वह अपने दरबार में बैनर लगवाकर और माइक पर भी लोगों को बताते हैं कि उनके यहां किसी तरह की फीस नहीं लगती है. उन्होंने कहा कि हालांकि कई बार उनके शिष्य उन्हें गुरु परंपरा के नाम पर दान दे देते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आप की अदालत में अपने भक्तों से मकान, फ्लैट, घोड़ा, गाड़ी मांगने के बारे में कहा कि 'हम भक्तों से दक्षिणा लेते हैं, और लेना बुरा नहीं है. उपयोगिता अच्छी या बुरी होती है कि हम उसका सदुपयोग करते हैं या दुरुपयोग. अगर कोई कुछ देता है तो हम गुरु होने के नाते उसे स्वीकार करते हैं. हम उस परंपरा से हैं जहां गुरु को अंगूठा तक दान में दे दिया जाता है. अगर कोई अपने को मेरा शिष्य मानता है, हम उसके गुरु हैं, तो गुरु शिष्य परंपरा के नाते हमें कुछ भी दे दें.'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करने की अपनी मांग दोहराई है और कहा है कि, ‘एक बार हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाने के बाद हम अखंड भारत मांग लेंगे।’ जब उनसे कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत जैसे धर्म निरपेक्ष देश में लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की इजाजत नहीं है, शास्त्री ने जवाब दिया, ‘सुप्रीम कोर्ट के प्रति हमारा आदर है, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र था, और है। अब बस घोषणा कीजिए.' धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कमाई को लेकर कहा कि 'हमारी कोई फिक्स कमाई नहीं है क्योंकि हमारी कोई कंपनी या बिजनेस नहीं है। कोई चढ़ा जाता है. हमारे पास करोड़ों सनातनियों का प्यार, लाखों करोड़ों लोगों की दुआ है, हजारों संतों का आशीर्वाद है. जितने सनातनी हैं, उतनी कमाई है, आप लोग हिसाब लगा लीजिए.'
धीरेंद्र शास्त्री को मिल चुकी धमकियां
वहीं इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि, जब से हमने घर-वापसी कराई, तभी हमने कह दिया था कि मेरे ऊपर आरोप लगने वाले हैं. ये आग सनातन की बुझने मत देना. गुरु कृपा से हमें आभास है. भय होता तो चुप हो जाते, लेकिन आभास है. जो आरोप लगे. गुरु प्रेरणा हमें बता रही है कि बहुत जल्दी लोग हमें रास्ते से हटाने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि, हमारे साथ 100 करोड़ हिंदू और बागेश्वर बालाजी का आशीर्वाद है. हम कभी कानून का उल्लंघन नहीं करते. सरकार ने व्यवस्था भी दी. कैंसर अस्पताल पर उन्होंने कहा, बागेश्वर धाम में पहले मंदिर बन रहा था, लेकिन अब वहां पर मंदिर की जगह कैंसर अस्पताल का निर्माण होगा. 400 करोड़ रुपये के सवाल पर उन्होंने कहा, सनातनियों के लिए कुछ असंभव नहीं है. दान-दक्षिणा हम लेते नहीं हैं.