MP Bank Loot: कटनी में हथियारबंद गिरोह ने बैंक पर बोला धावा, लूट कर ले गए 5 करोड़ का सोना और कैश
मध्य प्रदेश में हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरा गिरोह बिहार का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
Bank Loot In MP: मध्य प्रदेश के कटनी में बैंक लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. लुटेरा गिरोह के छह सदस्य कथित तौर पर करीब पांच करोड़ रुपये का सोना और 3.5 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए. बैंक सोने के जेवरात को गिरवी रखवाकर लोन उपलब्ध कराने का काम करता है. लुटेरा गिरोह बिहार का बताया जा रहा है. कटनी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस के जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि घटना शनिवार को बरगवां में हुई.
बैंक से 3.5 लाख नकद और पांच करोड़ के सोने की लूट
हथियारों से लैस छह नकाबपोश लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बैंक कर्मचारियों को पिस्तौल का खौफ दिखाकर कीमती सामान और नकदी लूटकर ले गए. उन्होंने कहा कि बैंक में सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं थे. जैन के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने बताया है कि लुटेरे चार से पांच करोड़ रुपये का सोना और 3.5 लाख रुपये नकद लूटकर ले गए. आठ करोड़ रुपये मूल्य का 16 किलोग्राम सोना लेकर फरार होने की बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक के अधिकारियों ने लूटे गए सोने के वजन की जानकारी नहीं दी है.
बिहार के रहनेवाले बताए जा रहे लुटेरा गिरोह के सदस्य
जैन के अनुसार, 25 से 30 साल की उम्र के लुटेरे बिहार निवासी हैं और गिरोह के सदस्यों का उस राज्य में आपराधिक रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. जैन ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ खबरों में दावा किया गया था कि बैंक से लुटेरे आठ करोड़ रुपए का सोना लूटकर भागने में कामयाब हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि बैंक अधिकारियों की तरफ से लूटे गए सोने के वजन की डिटेल्स नहीं बताई है.