(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP College News: एमपी की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी नई शिक्षा नीति पर लेगी एग्जाम, ग्रेजुएशन में सप्लीमेंट्री आने पर मिलेंगे दो मौके
Barkatullah University: एमपी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए नई व्यवस्था की गई है. अब उन्हें अगले साल में प्रमोट होने के लिए 50 प्रतिशत क्रेडिट लाना होगा.
Barkatullah University UG First Year Exams 2022 On Basis Of NEP: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) के अंडरग्रेजुएट छात्रों (Barkatullah University UG Admissions 2022) के लिए बड़ी खबर है. यहां पर अब स्नातक स्तर के पहले साल के छात्रों के नतीजे नई शिक्षा नीति यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) पर आधारित होंगे. इतना ही नहीं साल 2022-23 एकेडमिक सेशन में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स पर भी यही नियम लागू होगा. इस व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानने से पहले ये जान लेते हैं कि इस बार यूजी के स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौ मौके दिए जाएंगे.
क्या है क्रेडिट की नई व्यवस्था –
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक नई व्यवस्था के तहत अब पहले साल में 6 कैटेगरी में 5 तरह के कोर्स पढ़ने हैं और फील्ड प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप करनी है. इनमें 40 क्रेडिट के आठ पेपर हैं. इनमें से मेजर, माइनर, जनरल इलेक्टिव कोर्स, एबिलिटी इनहेंसमेंट कोर्स और फाउंडेशन कोर्स के सात पेपर के थ्योरी एग्जाम यूनिवर्सिटी लेवल पर होंगे. फाउंडेशन कोर्स को छोड़कर सभी पेपर में कॉलेज स्तर पर इंटर्नल एसेस्टमेंट की व्यवस्था है.
साइंस विषयों में ये नियम लागू होगा –
साइंस विषयो की अगर बात करें तो इनमें छात्रों को थ्योरी, प्रैक्टिकल और इंटर्नल एसेसमेंट सभी को अलग-अलग पास करना होगा. साइंस विषयों के प्रैक्टिकल अलग से होंगे. अगले साल में प्रमोट होने के लिए कैंडिडेट्स को 40 में से 20 यानी कम से कम 50 प्रतिशत क्रेडिट लाना होगा. इससे कम क्रेडिट आने पर साल जीरो घोषित हो जाएगा. यहां एक क्रेडिट से मतलब 15 घंटे की क्लास टीचिंग है.
सप्लीमेंट्री में मिलेंगे दो मौके –
न्यूनतम क्रेडिट मिलने पर कैंडिडेट्स उन सभी पेपरों में सप्लीमेंट्री दे सकते हैं जिनमें वे फेल हुए हैं. सप्लीमेंट्री देने के दो मौके मिलेंगे. पहले में पास नहीं होने पर दोबारा सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलेगा लेकिन अगले साल में दिया गया प्रमोशन टर्मिनेट कर दिया जाएगा. वहीं दूसरे मौके पर फेल हुए तो साल जीरो ईयर घोषित हो जाएगा और कैंडिडेट को फिर से पूरे साल की पढ़ाई करनी होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI