MP Latest News: मध्य प्रदेश के अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल ही नजर आ रही हैं. अभी ताजा मामला एमपी के पन्ना जिले से सामने आया है. जहां प्रसव के लिए महिला को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस का डीजल रास्ते में ही खत्म हो गया और महिला की डिलीवरी रास्ते में ही टार्च की रोशनी में कराना पडा. जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र के बनौली गांव में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने 108 एंबुलेंस बुलवाई थी. परिजन 108 एम्बुलेंस के माध्यम से महिला रेशमा को लेकर अस्पताल जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही एम्बुलेंस का डीजल खत्म हो गया. इससे परिजन परेशान हो गए क्योंकि समस्या यह खड़ी हो गई कि आखिर अब महिला को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए.


मदद के लिए नहीं मिला कोई


बता दें कि जिस जगह पर एम्बुलेंस का डीजल खत्म हुआ था वह सुनसान एरिया था ऐसे में किसी की मदद भी परिजनों को नहीं मिल सकी. अंत में दर्द से तड़प रही रेशमा की डिलिवरी परिजनों ने सड़क पर ही कराने का फैसला लिया और किसी तरह टॉर्च की रोशनी में महिला की डिलीवरी करवाई गई.


पहले भी सामने आये हैं ऐसे मामले


टॉर्च की रोशनी की बदौलत रेशमा ने अपने बच्चे को जन्म दिया. ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य सेवाओं के बदहाली की यह पहला मामला हो इससे पहले भी दबोह इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था. जब बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर परिजन ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया. लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई मजबूरन बुजुर्ग के बेटे हरिसिंह हाथ ठेले से पांच किलोमीटर का सफर तय कर अपने बीमार पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा था. इस तरह के मामले में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली खुद ही बताते हैं.


इसे भी पढ़ें:


MP News: 67 साल का होने वाला है मध्य प्रदेश, सभी 52 जिलों में हो रही आयोजन की ये खास तैयारी