Bharat Jodo Yatra: एमपी में राहुल गांधी की यात्रा से पहले बीजेपी हुई सक्रिय, कांग्रेस से मुकाबले के लिए बुलाई कोर ग्रुप की बैठक
एमपी में अगले साल होनें वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने सक्रियता बढ़ा दी है. उसने बुधवार को भोपाल में कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. इस बैठक में तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
MP Politics: मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार सक्रिय है. वहीं आगामी दिनों में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) भी राज्य में प्रवेश करने वाली है. उसी के चलते बुधवार को राजधानी के बीजेपी दफ्तर में पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में हिस्सा लेने तमाम बड़े नेता भोपाल पहुंचे हैं. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था और डेढ़ दशक तक सत्ता में रहने के बाद बाहर का रास्ता पकड़ना पड़ा. यह बात अलग है कि वर्ष 2020 में कांग्रेस के भीतर हुई बगावत के चलते फिर बीजेपी सत्ता में आ गई.
बुधवार को बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक
बीजेपी संगठन और सरकार राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय है और हर स्तर पर रणनीति भी बनाई जा रही है. बीजेपी कोर ग्रुप की बुधवार को हो रही बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार, प्रहलाद पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के अलावा कोर ग्रुप के अन्य सदस्य भी शामिल हो रहे हैं.
इस बैठक में बीजेपी जहां वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएगी. वहीं आगामी दिनों में होने वाली कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी नजर रखने पर विचार होगा. कन्याकुमार से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश होगा. अभी यात्रा को आने में 13 दिन हैं, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश की राजनीति गर्माने लगी है. सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस यात्रा पर सवाल उठाए थे. गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में यात्रा के प्रवेश से पहले राहुल गांधी को किसानों और नौजवानों से माफी मांगनी चाहिए.