Indore News: कांग्रेस का एक ऐसा दीवाना जिसने सिर पर बनवा लिया है पंजा, राहुल गांधी ने इस अनोखे समर्थक को दिया यह तोहफा
MP News: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन गणपतराव नानू ने अपने सिर के बाल कांग्रेस के सिंबल पंजा के रूप में कटवाए हैं. वह इस यात्रा में सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' में कई रंग नजर आ रहे हैं. यात्रा में कांग्रेस और राहुल गांधी के चाहने वाले अलग-अलग रूप में नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक शख्स महाराष्ट्र के अमरावती का नजर आया. उसने अपने सिर पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह की आकृति की कटिंग करवा रखी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने 83वें दिन इंदौर से उज्जैन की ओर चल रही है. इसी दौरान यात्रा में शामिल होने आया एक युवक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. राहुल गांधी के प्रति उसकी दीवानगी देखकर हर कोई हैरत में है.
यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन गणपतराव नानू ने अपने सिर के बाल कांग्रेस के सिंबल नुमा कटा कर कुछ अलग अंदाज में दिख रहा है. भारत जोड़ो यात्रा में वह सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. क्योंकि उसने राहुल गांधी का मुखौटा भी लगा रखा है और साथ में पूरी ड्रेस कांग्रेस की पहनी हुई है, जिसमें कांग्रेस का तिरंगा और उसका सिंबल बना हुआ है. पूरे रास्ते इसी अंदाज में वह भी पैदल चल रहा है.
गणपतराव को मिला अतिथि पास
नितिन गणपतराव का कहना है कि वह बेंगलुरु के करीब से यात्रा में शामिल हुए हैं. वह कई सालों से कांग्रेस का कार्यकर्ता है और रास्ते में इस यात्रा में शामिल हुआ था. यात्रा में सहयात्री के रूप में जब महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर उसकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई तो वह काफी खुश हुआ. राहुल गांधी ने उससे हालचाल जाना और यात्रा में साथ चलने की अनुमति दी. इसके साथ ही उसे अतिथि पास दिया गया की आप यात्रा में हमारे मेहमान के तौर पर साथ चलेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से भी गणपतराव की मुलाकात हुई. यही से गणपतराव को यात्रा में कश्मीर तक सहयात्री के रूप में अधिकृत रूप से शामिल किया गया है.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को गुल्लक की जमापूंजी देना चाहती है इंदौर की ये नन्ही मासूम, बताई वजह