MP News: पाकिस्तान जिंदाबाद नारे के मामले में खरगोन में FIR दर्ज, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
Khargone News: भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. इस बीच खरगोन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर होने के बाद एमपी की खरगोन पुलिस ने सनावद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 153 B और धारा 188 के तहत केस दर्ज किया. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के खरगोन में यात्रा के दौरान नारेबाजी की गई थी. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी इस यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं. इसी बीच खरगोन जिले में सनावद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 153B और 188 के तहत मामला दर्ज किया है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता पर FIR दर्ज
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को बीजेपी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. शनिवार को इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस की एंट्री भी हो गई. वीडियो पोस्ट करने पर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर पर छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज हुई.
बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. मालवीय ने लिखा था कि इस वीडियो को कांग्रेस सांसद ने पोस्ट किया था और बाद में गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे हटा दिया था. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी. कांग्रेस के सीनियर नेता और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए एक वीडियो से छेड़छाड़ कर इसे शेयर किया जा रहा है. बीजेपी द्वारा कांग्रेस की अत्यधिक सफल भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर तुरंत आवश्यक कानूनी कदम उठाएंगे. हम इस तरह के हथकंड़ों से निपटने के लिए तैयार हैं. इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
कब का है वीडियो?
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 21 सेकंड का वीडियो सामने आया था. इस विवादित वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को पैदल चलते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी ने दावा किया था कि वीडियो के अंत में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की आवाज सुनाई दे रही है. यह वीडियो 25 नवंबर की सुबह का बताया जा रहा है, जब भारत जोड़ो यात्रा खरगोन जिले के सनावद क्षेत्र स्थित भानबरड गांव से गुजर रही थी. फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में प्रवेश कर चुकी है.