Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पदयात्रा के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने वाले वीडियो पर कहा कि 'राज्य सरकार अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल कर रही है. मैं उन्हें (बीजेपी को) वीडियो से छेड़छाड़ करने के लिए दोषी ठहराता हूं, मैं मुकदमों से नहीं डरता, मेरे पास पहले से ही कई मुकदमे हैं. मैं उनसे कहूंगा कि पहले छत्तीसगढ़ में उन पर हुई एफआईआर से निपटें."
एमपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने एक बयान में दावा किया कि यह एक छेड़छाड़ वाला वीडियो है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की यात्रा की सफलता से डरी हुई है. बीजेपी ने एक फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर इस मार्च को बदनाम करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया.
क्या है मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में राहुल गांधी के पदयात्रा के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे थे. इससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस भड़क गई. कांग्रेस ने रायपुर पुलिस से बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और चेतावनी दी है झूठ फैलाओगे तो एफआईआर से स्वागत होगा.
झूठ फैलाओगे तो FIR से स्वागत होगा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि बहुत हुआ अब! न देश की छवि ख़राब होने देंगे, न नेता की, न तपस्या की और न ही पार्टी की झूठ फैलाओगे तो FIR से स्वागत होगा. फ़िलहाल इस योजना के पहले लाभार्थी हैं लोकेंद्र पाराशर है. जो “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” करते हुए Edited Video फैलाए हैं. इस योजना का विस्तार होता रहेगा.