Madhya Pradesh News: भारत जोड़ो यात्रा में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मध्य प्रदेश की बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की बात कहते हुए चेतावनी दी है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जो लोग झूठ फैला रहे हैं, वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यह वीडियो उस समय का है जब भारत जोड़ो यात्रा खरगोन में थी. 


बीजेपी नेताओं ने किया ट्वीट


इस वीडियो में राहुल गांधी और कमलनाथ कदमताल करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके आसपास लोगों की भीड़ चल रही है. इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नेताओं को घेर रखा है. इसी दौरान वीडियो में कथित 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे की आवाज गुंजायमान होती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट किया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा है कि यह बहुत निंदनीय है. भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं. यह भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा दिखाई दे रही है. इसे लेकर राहुल गांधी को देश से मांफी मांगना चाहिए.



इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता को देखते हुए इस प्रकार के झूठ फैलाने की आशंका जता दी गई थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जो नेता झूठ फैला रहे हैं, उनके खिलाफ प्रदेश और केंद्र में कार्रवाई होगी. केके मिश्रा ने यह भी कहा कि बीजेपी के ऐसे झूठ फैलाने से भारत जोड़ो यात्रा के पवित्र उद्देश्य पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.


ये भी पढ़ेंः BJP News: बीजेपी को अपनों पर ही नहीं भरोसा? पदाधिकारी झूठ न बोल सकें, सबकी होगी निगरानी, जानें क्या है नया प्लान