MP News: उज्जैन में राहुल गांधी ने रुद्राक्ष की माला पहनकर किया पौधरोपण, क्या हैं इसके मायने?
Ujjain News: रुद्राक्ष के पौधे के साथ राहुल गांधी ने फोटो सेशन करवाया था. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाकाल की नगरी उज्जैन में रुद्राक्ष के पौधे को लगाने का काफी महत्व है.
Bharat Jodo Yatra News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर रुद्राक्ष के पौधे के साथ फोटो सेशन करवाया. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी 2 दिनों तक उज्जैन में रहे. इस दौरान 30 नवंबर को उनके पौधारोपण को लेकर कांग्रेस नेताओं के द्वारा जानकारी दी गई. हालांकि 30 नवंबर को केवल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ही पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए.
रुद्राक्ष के पौधे लगाने के महत्व
भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में रुद्राक्ष के पौधे को लगाने का काफी महत्व है. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बेवाला के मुताबिक रुद्राक्ष का पौधा वंश वृद्धि, पराक्रम, सफलता, साधना, अध्यात्म का प्रतीक है. यह पर्यावरण वनस्पति के लिए भी काफी लाभप्रद है. तीन मुखी रुद्राक्ष लगाने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. भगवान महाकाल द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे नंबर पर विराजमान हैं. इसी के चलते रुद्राक्ष का पौधा सभी कालसर्प दोष को दूर करता है. मार्ग में आने वाली रुकावट को दूर करने के लिए रुद्राक्ष का पौधा काफी लाभकारी माना जाता है.
इसी मान्यता के चलते उज्जैन के निजी कॉलेज में रुद्राक्ष का पौधा लगाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कॉलेज के चेयरमैन और कांग्रेस के नेता अनंतनारायण मीणा ने बताया कि 30 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया. इसके बाद 1 दिसंबर की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में राहुल गांधी ने रुद्राक्ष की अभिमंत्रित माला पहन कर पौधारोपण किया. हालांकि पौधारोपण का कोई वीडियो या फोटो सामने नहीं आ पाया, लेकिन रुद्राक्ष के पौधे के साथ राहुल गांधी का फोटो सेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में प्रवेश कर गई है. आगर मालवा जिले से यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी. यात्रा को लेकर आगर मालवा जिले में भी स्वागत की काफी तैयारियां की गई है.