MP News: भिंड शहर के इमामबाड़ा इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने मामूली विवाद पर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत गई. वहीं परिवार के दो सदस्य गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.दरअसल, भिंड शहर में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब इमामबाड़ा इलाके में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इस घटना में एक शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं परिवार के तीन सदस्य इस घटना में घायल हुए हैं. एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है.

क्या था पूरा मामला
पीड़ित परिवार की अजीरा ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे घटित हुई. जब आरोपी शबाब के बच्चे घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच पीड़ित परिवार के मंदबुद्धि बेटे ने थप्पड़ मार दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और आरोपियों ने उनके मंदबुद्धि बेटे को पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने इस बात पर अपने बेटे की गलती मानते हुए बार-बार माफी भी मांगी और मंदबुद्धि बेटे को पीटते हुए देखते भी रहे. अचानक शबाब और उसका भाई आरिफ घर से अवैध देसी कट्टे उठा लाए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. जिससे परिवार के दो सदस्य की गोली लगने से घायल हो गए. घर का सामान खरीदने गए पंगे खान को भी चौक पर घेर कर सरेराह गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हैं.


Indore News: नगर निगम के सहायक इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, एक करोड़ की काली कमाई का हुआ खुलासा

क्या कहा थाना प्रभारी ने?
वहीं शहर कोतवाली के थाना प्रभारी जितेंद्र मावई के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है.  पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले गए