(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Crime: पुलिस की नाक के नीचे चोरी! थाने में खड़ी गाड़ियों से 250 लीटर डीजल उड़ा ले गए बदमाश, कीमत 24 हजार रुपये
MP News: भिंड में चोरों ने डीजल चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस लाइन में अंजाम दिया. जहां पर चोबीस घंटे पुलिस जवानों का पहरा रहता है.
Bhind Crime: आमजन को सुरक्षा की गारंटी देने वाली मध्य प्रदेश पुलिस की भिंड में जमकर किरकिरी हो रही है. यहां का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला इलाका भिंड पुलिस लाइन है. यहां पुलिस की नाक के नीचे से ही बदमाशों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. चोर पुलिस विभाग के आधा दर्जन वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपये है. मामले की रिपोर्ट रक्षित निरीक्षक कार्यालय में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राम बिहारी यादव ने शहर कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
गाड़ियों के टैंक मिले खाली
दरअसल 29 नवंबर की रात को पुलिस वाहनों का डीजल गेज नाप कर कार्यालय परिसर के मैदान में खड़ा कराया गया था, लेकिन दूसरे दिन 30 नवंबर को जब गाड़ियों को चेक किया गया तो उनके आसपास डीजल फैला हुआ मिला. इसके बाद जांच करने पर आधा दर्जन गाड़ियों के टैंक खाली मिले. डीजल चोरी हो जाने की जानकारी आरआई रजनी गुर्जर और सूबेदार अखिलेश शर्मा को दी गई. जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
चोरों ने डीजल चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस लाइन में अंजाम दिया. जहां पर चोबीस घंटे पुलिस जवानों का पहरा रहता है. डीजल चोरी की इस वारदात में विभागीय कर्मचारियों पर भी शक जाहिर किया जा रहा है.
वही मामला दर्ज करने के बाद पुलिस चोरी छुपे पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन पुलिस को भी आशंका है कि लाइन के अंदर का ही कोई कर्मचारी चोरों से मिला हुआ है.
जब पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो इस मामले को लेकर कैमरे के सामने कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस विभाग के नाक के नीचे से ही 250 लीटर डीजल चोरी हो गया. इस मामले को अपनी नाक का सवाल बना कर पुलिस अब कितनी जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर हवालात भेजती है यह देखने वाली बात होगी.